सगमा बाबा धाम के लिए निकले कांवरिया का शव घर पहुंचने पर स्वजनों के चीत्कार से पूरे गांव में मातम छा गया. मिली जानकारी के अनुसार सगमा प्रखंड के सारदा गांव निवासी 55 वर्षीय बेचन पासवान अपने गांव से तीन दिन पूर्व 11 सदस्यों के साथ बाबा धाम के लिए निकला था. इस क्रम में बीते सोमवार की सुबह सुलतानगंज में जल भरने के पूर्व सीढ़ी घाट पर अपने सहयोगियों के साथ स्नान कर रहा था. इसी बीच अचानक गिर जाने से सिर में गंभीर चोट के बाद सहयोगी उसे रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज ले गये. वहा चिकित्सकों ने बेचन पासवान को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद सह यात्री बीच रास्ते से ही मृतक का शव लेकर मंगलवार को गांव पहुंचे. शव देखते ही पूरे घर में कोहराम मच गया. मृतक के घर सांत्वना देने वालों का भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सांत्वना देने पहुंची पंचायत के मुखिया कलावती देवी ने परिजनों से कहा कि दुख की इस घड़ी में वह उनके साथ रहेंगी. सरकार से मिलने वाले सभी सुविधाएं मृतक के पत्नी को दिलाने का प्रयास करेंगी. इस अवसर पर बीडीसी प्रतिनिधि पवन सिंह, राजेंद्र राम, अखिलेश उराव, सुनील बैठा, झूलन बैठा व गणेशी बैठा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है