कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, बरडीहा में रात में वार्डन के साथ कथित रूप से अपने संबंधों को लेकर विवाद में आये सप्लायर कलीम खान ने खुद को निर्दोष बताया है. उसने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि उन्हें एक षडयंत्र के तहत फंसाया गया है. उसने कहा है कि 15 अगस्त को लेकर उनके पास पांच-छह कस्तूरबा विद्यालयों से सामग्री पहुंचाने का ऑर्डर आया था. इसी को लेकर 14 अगस्त को धुरकी, रमना, मझिआंव में सामग्री देने के बाद वह शाम के पांच बजे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंचा था. वहां गाड़ी पार्क करने के दौरान नवल गैस एजेंसी के संचालक नवल यादव के साथ उसकी नोकझोंक हुई थी. इसके बाद उसके वाहन का टायर पंक्चर हो गया था. इस वजह से वह छह बजे विद्यालय पहुंचा था. वहां सामग्री उतारने एवं गीला बुंदिया रखने के लिए बर्तन धुलवाने के दौरान शाम के सात बज गये थे. इसी बीच नवल यादव एवं उनके पुत्र राजकुमार यादव ने थाना प्रभारी को कस्तूरबा विद्यालय लाया. वहां से उसे हिरासत में लेते हुए थाना लाया गया, लेकिन दो घंटे बाद रात नौ बजे छोड़ दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है