उपायुक्त, गढ़वा शेखर जमुआर के निर्देश पर मंगलवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामगोपाल पांडेय ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया. जनता दरबार में आये फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गयी एवं इनके निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. जनता दरबार में वनाधिकार अधिनियम के तहत भूमि पट्टा दिलाने, जब्त वाहन को मुक्त कराने व रोजगार/नौकरी देने सहित अन्य समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने अपने आवेदन जमा किये. गढ़वा प्रखंड के तुलबुला गांव निवासी सुरेश घासी एवं इंदल घासी ने आवेदन देकर वन पट्टा निर्गत करने का अनुरोध किया. आवेदन के माध्यम से उन्होंने बताया कि वे भूमिहीन हैं. वन पट्टा प्राप्त करने के लिए उन्होंने आवेदन दिया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. खरौंधी प्रखंड के पीपरा गांव निवासी रामजय चेरो, विनोद चेरो, गोकुल चेरो, माथुर चेरो, श्रीकांत पासवान, अखिलेश पासवान, जगदीश राम, योगेंद्र पासवान, बाबूलाल राम व उपेंद्र सिंह सहित कुल 50 ग्रामीणों ने भी वन पट्टा के लिए उपायुक्त को आवेदन समर्पित किया. उधर गिरिडीह के खैराबाद गांव निवासी अजीत कुमार यादव ने जनता दरबार में जमा किये गये अपने आवेदन में राजसात वाद के तहत जब्त वाहन को मुक्त कराने की मांग की है. उन्होंने बताया कि न्यायालय द्वारा सुनवाई के बाद अभी तक उनके जब्त वाहन को मुक्त नहीं किया गया है. इसके चलते उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसी तरह गढ़वा प्रखंड के करमडीह गांव की संध्या देवी ने आवेदन देकर रोजगार उपलब्ध कराने/अनुसेवक के पद पर रखने का अनुरोध किया है. इस प्रकार अन्य लोगों ने भी अपनी समस्याओं से पदाधिकारियों को अवगत कराया. प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है