गढ़वा जिले में शुक्रवार की शाम से शुरू हुई बारिश शनिवार को दिनभर लगातार जारी रही. इससे जनजीवन प्रभावित हो गया. भंडरिया में तेज बारिश से सिठुआ नाला अचानक उफान पर आ गया. नाला पर बना छलका पार करने के दौरान भंडरिया निवासी निर्मल मुंडा (62) और उनकी पत्नी संध्या देवी (60) की नाले में बहकर मौत हो गयी. दोनों पति-पत्नी खेत में मजदूरी करके घर लौट रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ. दरअसल भारी बारिश से जिले की ज्यादातर नदियां उफान पर आ गयी हैं. विशेषकर कोयल नदी में बाढ़ आने से नदी तट के गांवों को परेशानी बढ़ गयी है. कोयल की बाढ़ का पानी खतरे के निशान से ऊपर हो गया है. इसने मिट्टी का कटाव करते हुए नदी तट की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. इधर लगातार बारिश से तालाब-आहर भी लगभग भर गये हैं. इधर भारी बारिश के कारण गढ़वा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक सड़क एवं गलियों में जलजमाव की स्थिति बन गयी है. कई जगह सड़क का पानी घरोंं में घुस गया है. यद्यपि गढ़वा शहर में आज अन्य क्षेत्रों से कम बारिश हुई है. इस कारण यहां ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा है. इधर बारिश का पानी खेतों में जमा होने से धान रोपनी शुरू हो गयी है.
पोल क्षतिग्रस्त, बिजली व्यवस्था चरमरायी : कोयल नदी के पानी की तेज धार में गढ़वा और रंका को जानेवाली 33 केवी लाइन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. इससे रेलवे की मिलने वाली बिजली भी प्रभावित हुई है. मिली जानकारी के अनुसार रंका और पुराने गढ़वा का 33 केवी का विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं रेलवे का चार नंबर का पोल कोयल की धार में झुककर गिर गया है. जबकि 18 नंबर का पोल बाढ़ में बह गया. इस कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बताया जा रहा है कि कोयल में पानी तेजी से बढ़ रहा है. इससे काफी नुकसान होने की आशंका है. इधर जिले के कनहर, तहले, पंडा, उरिया व बांकी जैसी नदियां भी उफान पर हैं.
सरकार ने किया था रेड अलर्ट, बंद रहे स्कूल
तीन अगस्त की भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने गढ़वा जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया था. इसको देखते हुए झारखंड सरकार ने सभी निजी व सरकारी विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया था. इस कारण जिले के सभी विद्यालय बंद रहे. विद्यार्थी और शिक्षक दोनों को शनिवार को छुट्टी कर दी गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है