27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटकांड का खुलासा, कट्टा के साथ दो गिरफ्तार

लूटकांड का खुलासा, कट्टा के साथ दो गिरफ्तार

एक सप्ताह पहले रमकंडा प्रखंड के उदयपुर चेटे रोड में खरिहानी पुल के पास चैतन्य माइक्रो फिनांस के कर्मी से लूट की घटना को अंजाम देने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस लूटकांड में शामिल तीसरे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अपराधियों में पलामू जिला के नावाबजार थाना के कुंभी खुर्द निवासी सुनील चौधरी व बिहार के गया जिले के बाराचट्टी थाना के लहुअरी निवासी बबलू चौधरी शामिल है. पुलिस ने इनके पास से लूट की घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की हीरो एक्सट्रीम बाइक, दो देशी कट्टा, आठ जिंदा गोली, लुटा गया बैग व 7490 रुपये नकद बरामद किया है. गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने सोमवार को एक प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी.

आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं मामले : एसपी ने बताया कि लूट की घटना के बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर एसआइटी का गठन किया गया था. रंका एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने एक सप्ताह में ही इस मामले का उद्भेदन करने में सफलता पायी है. एसपी ने बताया कि लूटकांड का मुख्य आरोपी सुनील चौधरी आर्म्स एक्ट का आरोपी है. पलामू जिले के नावाबजार थाने में उसपर पूर्व से आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. इसी तरह दूसरे आरोपी बबलू चौधरी पर शेरघाटी थाना में भी मामला दर्ज है.

छापेमारी दल में ये थे शामिल : छापामारी दल में रंका एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह, रमकंडा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुंटिया, पुअनि रवि कुमार पटेल, सतीश कुमार राम, आरक्षी प्रमोद ऋषि, धीरेंद्र कुमार शुक्ला व रमकंडा थाना के पुलिस जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें