मां गढ़देवी मंदिर धार्मिक न्यास के तोरण द्वार पर स्थानीय विधायक सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर के माता-पिता का नाम अंकित किये जाने पर विवाद हो गया है. भाजपा नगर मंडल, गढ़वा ने इसका विरोध करते हुए इसे जनभावनाओं के खिलाफ बताया है. भाजपा का कहना है कि पूर्व में सरकारी राशि से निर्मित तोरण द्वार को तोड़कर, नयी संरचना में मंत्री के माता-पिता का नाम बड़े अक्षरों में अंकित किया गया है, जबकि मां गढ़देवी का नाम छोटे अक्षरों में लिखा गया है. भाजपा ने चेतावनी दी है कि यदि नाम नहीं हटाया गया, तो वह इसका विरोध करेंगे. इसके अलावा रामासाहु आर्यवैदिक उच्च विद्यालय और श्री कृष्ण गौशाला परिवहन पालिका पड़ाव के नामों में बदलाव. को भी गलत बताया गया है. मांग करनेवालों में नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप, सांसद प्रतिनिधि चंदन जायसवाल, मनीष कुमार गुप्ता, अंजली गुप्ता व सन्नी चंद्रवंशी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है