जिले में चौकीदार बहाली को लेकर उपायुक्त कार्यालय ने गढ़वा जिले में चौकीदार के 94 पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकाला है. इसमें आरक्षण को लेकर वीर बाबा चोहरामल कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष चंदन पासवान ने कहा कि गढ़वा जिला अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र है. पर विज्ञापन में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण शून्य दिखाया गया है. शेष कैटेगरी को आरक्षण दिया गया है. इससे यह अनुसूचित जाति के आरक्षण रोस्टर के साथ छेड़छाड़ कर दूसरे वर्ग को लाभ पहुंचाने की साजिश लगती है. इसे वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. विदित है कि अब तक इस पद पर पासवान जाति की बहाली होती थी. कहीं-कहीं अन्य जाति के लोग भी थे. वहीं अभी तक कभी भी इस पद के लिए बहाली विज्ञापन के माध्यम से नहीं हुई है. अभी जब 2024 में चौकीदार का बहाली निकाली गयी, उसमें अनुसूचित जाति का पद शून्य दिखाया गया है, जो काफी निंदनीय है. उक्त विज्ञापन में आरक्षण रोस्टर का अनुपालन न कर अनुसूचित जाति के साथ अन्याय किया गया है. वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति के सभी सदस्यों ने ज्ञापन सौंपते हुए यह अनुरोध किया कि इस संवेदनशील विषय पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए इस नियुक्ति प्रक्रिया को निरस्त करते हुए पूर्व की तरह वंशानुगत नियम एवं आरक्षण रोस्टर के अनुसार नियुक्ति की जाये. मौके पर महासचिव रामजी पासवान, दशरथ पासवान, रामचंद्र पासवान, धर्मराज पासवान, मिथिलेश कुमार पासवान व अनुज कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है