24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामधारी कॉलेज गढ़वा डिस्पैच सेंटर व बाजार समिति पलामू रिसिविंग सेंटर बने

नामधारी कॉलेज गढ़वा डिस्पैच सेंटर व बाजार समिति पलामू रिसिविंग सेंटर बने

समाहरणालय स्थित सभागार में रविवार को उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शेखर जमुआर ने लोकसभा चुनाव को लेकर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद गढ़वा जिले में अब तक किये गये कार्यों की जानकारी दी गयी. बताया कि 13 पलामू लोकसभा क्षेत्र में चौथे चरण में चुनाव होना है. विधानसभा क्षेत्र 80 (गढ़वा) एवं 81 (भवनाथपुर) के लिए श्री सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय गढ़वा को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. जबकि विधानसभा क्षेत्र 76 (डाल्टनगंज) एवं 77 (विश्रामपुर) के लिए गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय डालटेनगंज को बतौर डिस्पैच सेंटर तैयार किया गया है. वहीं कृषि उत्पादन बाजार समिति, पलामू को सबके लिए रिसीविंग सेंटर बनाया गया है.

गढ़वा जिले में 10.41 लाख मतदाता : उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले में मतदाताओं कि संख्या 10,41,022 है. वहीं नये मतदाताओं की संख्या 30,142 है. विधानसभा क्षेत्र 80 (गढ़वा) में 14,790 तथा 81 (भवनाथपुर) में 15,352 नये मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए महिला मतदान केंद्र, पीडब्ल्यूडी मैनेज्ड बूथ व यूनिक मतदान केंद्र भी बनाये गये हैं. आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के अनुपालन के लिए वर्तमान में आठ फ्लाइंग स्क्वायड टीम, आठ स्टेटिक सर्विलांस टीम एवं वीडियो सर्विलांस टीम, वीडियो विविंग टीम के माध्यम से असामाजिक तत्वों, अवैध शराब समेत अन्य गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि कार्मिक कोषांग गढ़वा ने आरक्षित कर्मियों सहित कुल 1148 पीठासीन पदाधिकारी तथा 1148 प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों की नियुक्ति कर तथा उनका ऑनलाइन डाटाबेस तैयार कर उन्हें नियुक्ति पत्र सौंप दिया गया है.

अब तक 11 लाख रु बरामद : मौके पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि 16 मार्च को आदर्श आचार सहिता लागू होने के बाद विभिन्न चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान अब तक लगभग 11 लाख रुपये से अधिक नकद जब्त किये गये हैं. जबकि 1,627 लीटर देशी शराब, 35.5 लीटर विदेशी शराब एवं 140 लीटर बियर भी जब्त हुआ है. वहीं करीब 7,675 लीटर देशी शराब बनाने की सामग्री भी पकड़ी गयी है. उधर पुलिस ने 13 अवैध हथियार एवं 49 गोली की भी जब्ती हुई है. विभिन्न मामलों में 73 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. एडब्लूएस के तहत 250 एवं सीसीए के तहत आठ लोगों पर कार्रवाई की गयी है. एमसीसी के तहत अब तक तीन मामले दर्ज हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें