16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, पांच घायल

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, पांच घायल

खरौंधी. खरौंधी थाना क्षेत्र के चंदनी पंचायत अंतर्गत कुशवादामर टोला में सुमेर राम के घर के पास खरौंधी भवनाथपुर मुख्य पथ पर बुधवार की देर शाम मोपेड सवार नेपाली विश्वकर्मा ने उमेश चौधरी को धक्का मार दिया. इससे घटनास्थल पर ही उमेश चौधरी की मौत हो गयी. घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने दोनों को निजी क्लीनिक में पहुंचाया. वहां पर उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जांचोपरांत चिकित्सक ने उमेश चौधरी को मृत घोषित कर दिया. जबकि नेपाली विश्वकर्मा को बेहतर इलाज के लिए गढ़वा जिला अस्पताल रेफर किया गया. वहां से भी उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रेफर करने की सूचना है. इधर घटना में उमेश चौधरी का शव गांव पहुंचते ही लोगों में काफी आक्रोश देखा गया. गुरुवार की सुबह लगभग सात बजे खरौंधी भवनाथपुर मुख्य पथ पर मुआवजा की मांग को लेकर लोग धरना पर बैठ गये. धरना एक घंटा तक रहा. सड़क जाम होने से गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. मौके पर जनप्रतिनिधि एवं पुलिस प्रशासन पहुंचा तथा विधि सम्मत करवाई करने एवं पीड़ित परिवार के आश्रितों को सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन देकर जाम हटाया. धरना स्थल पर हुई दुर्घटना : इधर एक बेकाबू पिकअप ने दो लोग अंकित दूबे एवं अमित यादव को घायल कर दिया. जबकि इसके धक्के से दो बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. इससे पहले बुधवार की शाम कुशवादामर मे उमेश चौधरी की मौत की खबर के बाद घटना स्थल पर कई लोग खड़े थे. इसी बीच एक स्कूटी भींड़ मे घूस गयी. इससे कई लोग घायल हो गये. इससे आक्रोशित लोंगो ने स्कूटी सवार नेयामत अंसारी को जमकर पीट दिया. मार से बचने के लिए नेयामत ने भींड़ को बताया कि स्कूटी कोई और चला रहा था. इस बीच आक्रोशित लोंगो ने एक ग्रामींण को चालक समझ कर लात घूसों से पीट दिया. मारपीट के बाद पता चला कि वह ग्रामीण वहीं का था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें