24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपक्ष योजनाओं में रोड़े अटका रहा है : कल्पना

विपक्ष योजनाओं में रोड़े अटका रहा है : कल्पना

ॉगढ़वा शहर के राम साहू उच्च विद्यालय के मैदान में मंगलवार को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री मंत्री बेबी देवी, विशिष्ट अतिथि के रूप में पेयजल एवं स्वच्छता सह पर्यटन कला संस्कृति व खेल युवा कार्य मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, कृषि एवं सहकारिता मंत्री दीपिका पांडेय सिंह एवं गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन उपस्थित थीं. उपस्थित अतिथियों ने लोगों को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना समेत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. भाषण के दौरान मंत्रियों ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला भी किया. गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि वर्तमान सरकार ने महिलाओं को उनका अधिकार मंईयां सम्मान योजना के रूप में देकर सम्मानित किया है. राज्य में सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, अबुआ आवास योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना संचालित हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच गरीब-गुरबा, पिछड़े, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक एवं जरूरतमंद लोगों के लिए हमेशा कल्याणकारी रही है. लेकिन विपक्ष को यह बात पच नहीं रही है. विपक्ष के लोग हेमंत सोरेन की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर उनके प्रयासों को बाधित करने का काम कर रहे हैं. यदि भाजपा के लोग हेमंत सोरेन को जेल नहीं भेजते, तो आज महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की सातवीं किश्त मिली होती. मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार द्वारा गरीब-गुरबों एवं जरूरतमंदों की आवश्यकता अनुसार योजनाएं संचालित की जा रही हैं. योग्य लाभुकों को ग्रीन राशन कार्ड एवं अबुआ आवास जैसी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा जिस प्रकार राज्य में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यों को बाधित कर रही है, उसे जनता देख रही है. आगामी चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखायेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने गढ़वा जिला के विकास के लिए योजनाओं का लाभ देकर गढ़वा की पिछड़ा जिला की पहचान मिटाने का काम किया है. वहीं अब झारखंड में बाहरी नेताओं को बुलाकर माहौल बिगाड़ा जा रहा है. लेकिन इसका कोई असर नहीं होनेवाला है. मंत्री बेबी देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के आ जाने से महिलाएं सशक्त हुई हैं. उन्हें प्रत्येक माह 1000 रुपये अर्थात हर वर्ष 12000 रु उनके खाते में दिये जा रहे हैं. इससे वे स्वावलंबन की ओर अग्रसर हैं. गरीब परिवार की बेटियां अपने पढ़ाई-लिखाई का खर्च स्वयं वहन कर रही हैं. महिलाओं के हितों को देखते हुए भविष्य में मुख्यमंत्री मंईयाँ सम्मान योजना की राशि मे वृद्धि की जायेगी. मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा आम जनों के हितों के लिए बहुत सारी कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने कृषि एवं पशुपालन मंत्रालय के मंत्री रहते हुए कृषकों के हितों में बड़ी संख्या में कृषकों के ऋण माफी कराने का कार्य किया है. विदित हो कि इसके पूर्व मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान यात्रा का शुभारंभ सोमवार को गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर से हुआ है. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, उप विकास आयुक्त पशुपति नाथ मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें