20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन समस्या का निदान उनके घर तक जाकर करना है : मंत्री

जन समस्या का निदान उनके घर तक जाकर करना है : मंत्री

गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने रविवार को गढ़वा प्रखंड के बेलचंपा एवं उड़सुगी पंचायत के विभिन्न गांवों में जनसंवाद किया. इस दौरान मंत्री ने बेलचंपा पंचायत के नावाडीह में देवी मंडप के समीप, बेलचंपा बस्ती में पीपल पेड़ के समीप, ग्राम मेढ़ना में, उड़सुगी में स्कूल टोला चबूतरा के समीप, ग्राम चेतना में मस्जिद के समीप, उड़सुगी कुशमाहा टोला पंचायत भवन में तथा ग्राम गुरदी में अंसारी टोला स्कूल के समीप आयोजित जन संवाद में ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं जानी. मंत्री ने कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया. साथ ही अन्य सभी समस्याओं का त्वरित निदान करने की बात कही. मंत्री ने झारखंड मुख्यमंत्री माइयां सम्मान योजना के भरे जा रहे आवेदन की स्थिति की भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि अब गढ़वा के प्रत्येक गांव में सड़कों की स्थिति बेहतर है. आप जब चाहें जैसे चाहें आसानी से पहुंच सकते हैं. मंत्री ने कहा कि आपकी समस्या का निदान आपके घर तक पहुंच कर किया जाये, यही मेरा लक्ष्य है. इसलिए वह खुद आपके दरवाजे तक जाकर आपकी समस्याएं जान रहे हैं और उसे दूर कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि सभी जरूरतमंद गरीबों को अबुआ आवास मिल रहा है. इसके लिए किसी को पैसे देने की जरूरत नहीं है. कोई मांगता है तो इसकी शिकायत करें, कारवाई होगी.

उपस्थित लोग : मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रेखा चौबे, जिला परिषद सदस्य मिथिलेश पसवान, मुखिया सफीक खान, सोनल पसवान, बीडीसी योगेंद्र राम, सत्येंद्र सिंह, सुरेश सिंह, सुदेश्वर सिंह, मानदेव दीक्षित, शाकिर, संजय कांस्यकार, फहीम शेख, निसार अहमद, वशिष्ठ दीक्षित, उपेंद्र सिंह, इदरीश खान, लखींद्र दीक्षित व गुलाम हुसैन सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें