रंका थाना के पाल्हे गांव के भलपहरी में अवैध रूप से पांच डिसमिल में की गयी गांजा की खेती पुलिस ने रविवार को नष्ट कर दी. एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पाल्हे के भलपहरी में गांजा की खेती की जा रही है. इसी आलोक में एक टीम गठित कर गांजा के पौधे को नष्ट कर दिया गया. उन्होंने बताया कि पाल्हे निवासी रामदेव प्रजापति के पुत्र विनोद प्रजापति, स्व देवकी प्रजापति के पुत्र हलकान प्रजापति ने पांच डिसमिल भूमि पर गांजा की खेती की थी. पूछताछ के क्रम में पता चला कि जमीन उसी गांव निवासी छोटेलाल यादव की है. एसडीपीओ ने बताया कि अवैध तरीके से गांजा की खेती किये जाने पर उक्त लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हालांकि अभी तक किसी को गिरफ्तारी नहीं हुई है. छापामारी दल में स्वयं एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, एसआइ अनिल कुजूर, कुंदन कुमार व एएसआइ राजेश झा सहित पुलिस के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है