13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा विधानसभा के सभी प्रखंडों में धरना-प्रदर्शन 27 को

गढ़वा विधानसभा के सभी प्रखंडों में धरना-प्रदर्शन 27 को

गढ़वा विधानसभा के छह प्रखंडों में सभी वार्ड सदस्यों द्वारा 27 अगस्त को धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. पत्रकार वार्ता में वार्ड सदस्य संघ के जिलाध्यक्ष रइस खान ने बताया कि गढ़वा, मेराल, रंका, चिनिया, रमकंडा और डंडा प्रखंड के सभी वार्ड सदस्य 27 अगस्त मंगलवार की सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक अपने-अपने प्रखंड में धरना देंगे. उन्होंने कहा कि वार्ड सदस्य का भत्ता 26 महीने से बाकी है. कुछ वार्ड सदस्यों को सिर्फ 2500 रु मिले हैं. जबकि प्रत्येक वार्ड सदस्य को लगभग 20-20 हजार रुपये मिलना चाहिए. वार्ड सदस्यों ने अपनी इस मांग को लेकर सभी अधिकारियों को आवेदन दिया, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि वार्ड सदस्यों के साथ-साथ आम आदमी के साथ भी अन्याय हो रहा है. प्रति डिसमिल जमीन के म्यूटेशन के नाम पर कर्मचारी दो हजार रु मांगते हैं. एक ही एमबी के मनरेगा के काम के लिए बार-बार पैसा लिया जा रहा है. इन्हीं सब मांगों को लेकर सभी प्रखंडों में धरना दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें