21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति निवास की टीम 10वीं बार बनी चैंपियन

शांति निवास बालिका वर्ग की टीम 10वीं बार बनी चैंपियन

गढ़वा. 23 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में शांति निवास ने बीएनटी संत मैरी की टीम को सात विकेट से हराकर दसवीं बार कप जीत लिया. शांति निवास की टीम की यह लगातार दूसरी जीत है. बालिका वर्ग के फाइनल मैच में बीएनटी संत मैरी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर श्वेता के 11 ओर सौम्या के छह रन के सहयोग से 42 रन बनाये. शांति निवास की और से रिमझिम ने तीन तथा शीतल ओर चांदनी ने दो-दो विकेट प्राप्त किये. जबाबी पारी खेलने उतरी शांति निवास की टीम श्रुति के 13 ओर अंजनी के छह रन के सहयोग से तीन विकेट खोकर प्रतियोगिता जीत ली. रिमझिम को मैन ऑफ द मैच : मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शांति निवास की रिमझिम को दिया गया. मैच से पूर्व आरपी कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डॉ पतंजलि केशरी व प्रतियोगिता के उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डॉ पातंजलि केशरी ने कहा कि गढ़वा जैसे शहर में लड़कियों को चौके-छक्के लगाते देख वह काफी प्रभावित हुए हैं. वह आयोजकों को बधाई देते हैं कि लड़कियों की प्रतिभा को आगे लाया जा रहा है. मैच में अंपायर की भूमिका आकाश कुमार और मनीष उपाध्याय ने तथा कमेंट्रेटर की भूमिका मनोज तिवारी ने निभायी. मौके पर ये थे उपस्थित : मौके पर प्रतियोगिता के उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, सचिव आनंद सिन्हा, सह सचिव प्रिंस सोनी, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे, मनीष उपाध्याय, रोहन तिवारी, अभय दुबे आकाश, प्रवीण मिश्रा, धीरज सिंह, आकाश कुमार, नैतिक, हेमंत व गोलू दास सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें