बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय परिसर में छठ महापर्व के अवसर पर छठव्रतियों के बीच छठ सामग्री का वितरण किया गया. करीब 1200 व्रतियों को विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से सूप, दउरा, ईख व गुड़ सहित सभी तरह की पूजा सामग्री दी गयी. छठ पूजा वितरण कार्यक्रम की शुरूआत सर्वेश्वरी समूह के संत प्रियदर्शी महाराज ने पूजन से किया. इस दौरान उन्होंने संत किन्नाराम, भगवान राम, संभव राम जी एवं भैया जी की तसवीर के समक्ष पूजा की. कहा कि छठव्रत सूर्य उपासना का महान पर्व है. सूर्य हमारे कुलदेवता हैं. छठ महापर्व के अवसर पर हम सूर्य भगवान की उपासना करते हैं. लेकिन हमें सूर्य भगवान की नित्य उपासना करनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है