23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झुंड से बिछड़े हाथी ने वृद्ध को पटककर मार डाला

झुंड से बिछड़े हाथी ने वृद्ध को पटककर मार डाला

धुरकी थाना क्षेत्र के कदवा उर्फ लिखनीधौरा गांव में सोमवार की सुबह झुंड से भटके एक हाथी ने एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला. मृतक लिखनी धौरा उर्फ कदवा गांव निवासी आदिम जनजाति परिवार का सुखराज कोरवा (65 वर्ष) बताया गया. ग्रामीणों के मुताबिक सुखराज सोमवार की सुबह करीब 10 बजे जंगल में बकरी चराने गया था. इसी दौरान एक हाथी वहां आ गया. हाथी को देखने के बाद सुखराज ने भागकर अपनी जान बचाने का प्रयास किया. लेकिन वह सफल नहीं हो सका. हाथी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और कुचलकर मार डाला. जानकारी के बाद इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग एवं धुरकी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम के साथ धुरकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

ग्रामीणों ने शव उठाने से रोका : पुलिस जब सुखराज का शव उठाने लगी, तो ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए शव उठाने से रोक दिया. उनका कहना था कि इस जंगल में करीब एक साल से हाथी का झुंड विचरण कर रहा है. लेकिन वन विभाग की टीम इसे भगाने में नाकाम रही है. हाथियों ने गत एक वर्ष के दौरान यहां लगभग 100 एकड़ में लगी फसल नष्ट कर दी है. वहीं ग्रामीणों के कई घरों को ध्वस्त कर दिया है. पर वन विभाग हाथियों को भगाने में सफल नहीं हो रहा है.

छिपे हाथी शाम ढलते ही गांव पहुंच जाते हैं : ग्रामीणों ने कहा कि हाथी हमेशा कनहर नदी के आसपास छिपे रहते हैं तथा खेती के समय शाम ढलते ही गांव में आ जाते हैं. इससे गांव में हमेशा भय का माहौल बना रहता है. मौके पर पहुंचे वनपाल प्रमोद कुमार ने वन क्षेत्र पदाधिकारी के निर्देशानुसार मृतक के परिजन को दाह-संस्कार के लिए 10 हजार रुपये दिये. साथ ही कहा कि सरकारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकारी प्रावधान के तहत मृतक के परिजन को चार लाख रुपये और दिये जायेंगे. इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों का आक्रोश कम हुआ. थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने किसी तरह से ग्रामीणों को समझाकर उन्हें शांत किया और शव को अंत्यपरीक्षण के लिए उसे गढ़वा भेजा.

चार महीने में दूसरी घटना : गत चार महीने के दौरान हाथियों द्वारा धुरकी थाना क्षेत्र में किसी ग्रामीण को मार डालने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले केतमा गांव के इंद्रदेव सिंह को हाथियों ने इसी तरह पटककर मार डाला था. जबकि चिनिया थाना क्षेत्र में भी हाथियों ने दो ग्रामीणों की जान ली है. उपस्थित लोग : मौके पर विधायक प्रतिनिधि अखिलेश यादव व रामप्रवेश गुप्ता, झामुमो के इसराइल खान, सांसद प्रतिनिधि सुदर्शन गुप्ता, प्रमुख शांति देवी, मुखिया रघुनाथ सिंह, रामकिशन कोरवा, अनुरुद्ध गुप्ता, भाजपा नेता मनोज सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें