धुरकी थाना क्षेत्र के कदवा उर्फ लिखनीधौरा गांव में सोमवार की सुबह झुंड से भटके एक हाथी ने एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला. मृतक लिखनी धौरा उर्फ कदवा गांव निवासी आदिम जनजाति परिवार का सुखराज कोरवा (65 वर्ष) बताया गया. ग्रामीणों के मुताबिक सुखराज सोमवार की सुबह करीब 10 बजे जंगल में बकरी चराने गया था. इसी दौरान एक हाथी वहां आ गया. हाथी को देखने के बाद सुखराज ने भागकर अपनी जान बचाने का प्रयास किया. लेकिन वह सफल नहीं हो सका. हाथी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और कुचलकर मार डाला. जानकारी के बाद इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग एवं धुरकी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम के साथ धुरकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
ग्रामीणों ने शव उठाने से रोका : पुलिस जब सुखराज का शव उठाने लगी, तो ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए शव उठाने से रोक दिया. उनका कहना था कि इस जंगल में करीब एक साल से हाथी का झुंड विचरण कर रहा है. लेकिन वन विभाग की टीम इसे भगाने में नाकाम रही है. हाथियों ने गत एक वर्ष के दौरान यहां लगभग 100 एकड़ में लगी फसल नष्ट कर दी है. वहीं ग्रामीणों के कई घरों को ध्वस्त कर दिया है. पर वन विभाग हाथियों को भगाने में सफल नहीं हो रहा है.
चार महीने में दूसरी घटना : गत चार महीने के दौरान हाथियों द्वारा धुरकी थाना क्षेत्र में किसी ग्रामीण को मार डालने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले केतमा गांव के इंद्रदेव सिंह को हाथियों ने इसी तरह पटककर मार डाला था. जबकि चिनिया थाना क्षेत्र में भी हाथियों ने दो ग्रामीणों की जान ली है. उपस्थित लोग : मौके पर विधायक प्रतिनिधि अखिलेश यादव व रामप्रवेश गुप्ता, झामुमो के इसराइल खान, सांसद प्रतिनिधि सुदर्शन गुप्ता, प्रमुख शांति देवी, मुखिया रघुनाथ सिंह, रामकिशन कोरवा, अनुरुद्ध गुप्ता, भाजपा नेता मनोज सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है