गढ़वा शहर में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. गिरोह में शामिल लोग बाहर रखे सामान व वाहन सहित घरों में भी घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. यद्यपि चोरी रोकने व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गढ़वा पुलिस अलग-अलग टीम का गठन कर छापेमारी कर रही है. लेकिन अभी तक पुलिस को चोरी की किसी घटना का उद्भेदन करने में सफलता नहीं मिली है. इसके कारण गढ़वा शहर सहित आसपास के गांव के लोग चोरों के गिरोह के इस तरह से सक्रिय रहने से परेशान हैं. शुक्रवार की रात चोरों ने विशुनपुर मुहल्ला निवासी आरपीएफ के जवान प्रमोद कुमार ओझा के घर में चोरी कर ली. भुक्तभोगी ने कहा कि वह रात में ड्यूटी के लिए रेहला चले गये थे. घर में कोई नहीं था. चोरों ने उनके मेन गेट का ताला तोड़े बगैर पड़ोस के एक अर्द्धनिर्मित मकान से उनके घर में प्रवेश किया. इसके बाद उनके अंदर कमरे में लगा ताला तोड़कर अंदर गये और आलमीरा का ताला तोड़कर सोना-चांदी के जेवर व साड़ियां चुराकर निकल गये. ड्यूटी से सुबह करीब नौ बजे जब वह घर लौटे और घर के बाहर गेट खोलकर अंदर गये, तो वहां कमरा खुला देखकर चौंक गये. उन्होंने कहा कि उनके घर से करीब पांच लाख रु के सामान की चोरी हो गयी है. उन्होंने मौखिक रूप से घस घटना की सूचना थाना व एसपी को दी है. सदर अस्पताल से दिन-दहाड़े बाइक चोरी : इधर सदर अस्पताल से चोरों ने शनिवार को दिन दहाड़े बाइक की चोरी कर ली है. इस संबंध में गढ़वा थाना क्षेत्र के जाटा गांव निवासी मैनेजर प्रजापति के पुत्र रामप्रवेश प्रजापति ने कहा कि उसकी बहन को गढ़वा सदर अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था. प्रसव होने के बाद उसे छुट्टी कराकर अपने घर ले जाने के लिए वह दूसरे से मोटरसाइकिल मांग कर गढ़वा सदर अस्पताल आये थे. यहां अस्पताल के बाहर स्प्लेंडर बाइक खड़ी कर अंदर गये थे. वापस लौटने के बाद उनकी बाइक गायब थी. काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता नहीं चला. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन को दी. इसके बाद गढ़वा थाना पहुंच कर आवेदन दिया. हर दिन हो रही है चोरी : दरअसल इन दिनों चोर लगभग प्रतिदिन पुलिस व आम लोगों को चकमा देकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इधर पुलिस कर्मियों व पदाधिकारियों की अलग-अलग टीम का गठन कर चोरी की घटना को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन अभी तक एक भी चोरी की घटना का उद्भेदन नहीं किया जा सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है