कांडी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय रपुरा में आइसीटी लैब रूम में लगे 11 कंप्यूटर सेट की चोरी हो गयी. इस संबंध में सोमवार को हरिहरपुर ओपी में मामला दर्ज कराया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमाकांत तिवारी ने बताया कि रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को विद्यालय खुलने पर छात्रों ने देखा कि कंप्यूटर लैब का ताला टूटा है. इसकी सूचना बच्चों ने शिक्षकों को दी. इसके बाद जाकर देखा तो पाया कि सभी कंप्यूटर सेट व अन्य उपकरण गायब हैं. इसके बाद विद्यालय के अध्यक्ष विजय राम व पंचायत के मुखिया अनुज कुमार सिंह को सूचना देते हुए हरिहरपुर ओपी पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस ने विद्यालय पहुंच कर मामले की जांच की. ओपी के एसआइ दिलीप कुमार ने कहा कि मामले का खुलासा जल्द किया जायेगा. वहीं क्षेत्र के समाजसेवी देवेंद्र कुमार प्रजापति ने कहा कि दोषी पकड़े नहीं गये, तो बाध्य होकर स्थानीय ग्रामीणों के साथ वह आमरन अनशन करेंगे. मौके पर मौजूद मुखिया अनुज कुमार सिंह, विजय राम, संजय कुमार सिंह व देवेंद्र कुमार सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है