12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो-दो ईवीएम होने से मतगणना का पूरा परिणाम आने में होगा विलंब

शनिवार को विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर मतगणना होगी.

गढ़वा एवं भवनाथपुर दोनों में 23-23 राउंड होगी मतों की गिनती गढ़वा विस में मेराल के पढ़ुआ से शुरू होकर रमकंडा के कुरूमदरी बूथ के मतों की गिनती के साथ समाप्त होगी मतगणना भवनाथपुर में खरौंधी प्रखंड से होगा शुरू, डंडई प्रखंड के मतों के साथ समाप्त होगी मतगणना गढ़वा : शनिवार को विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर मतगणना होगी. गढ़वा जिले के दो पूर्ण विधानसभा 80 गढ़वा एवं 81 भवनाथपुर विधानसभा के लिये पड़े मतों की गिनती गढ़वा में होगी. बज्रगृह कृषि उत्पादन बाजार समिति को बनाया गया है. यहीं पर दोनों विधानसभा के सभी पोल्ड ईवीएम रखे गये हैं. इन्हें शनिवार 23 नवंबर को बारी-बारी से निकालकर उसमें पड़े मतों को गिना जायेगा. प्रशासन की जिस हिसाब से तैयारी की गयी है, उस अनुसार देर शाम तक ही कुल मतों की गिनती हो पायेगी. यहां यह उल्लेखनीय है कि इस बार दोनों विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से दो-दो ईवीएम लगाने पड़े हैं, इस वजह से दोनो ईवीएम जिसमें गढ़वा में नोटा सहित 21 व भवनाथपुर में नोटा सहित 18 प्रत्याशियों को पड़े मतों की गिनती होगी है. मतों की गिनती के लिये कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. बाजार समिति के अंदर सिर्फ वैसे ही लोग जा सकेंगे, जिनको जिला निर्वाचन विभाग की ओर से पास दिया गया है. इसमें निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारी, मतगणनाकर्मी, प्रत्याशी, चुनाव एजेंट, सभी प्रत्याशियों के गणना एजेंट के अलावे जिन पत्रकारों को आई कार्ड इश्यू किया गया है, वहीं अंदर जा सकते हैं. मतगणना को लेकर मझिआंव मोड़ पर भी बैरेकेडिंग लगायी जायेगी. जबकि बाजार समिति मुख्य गेट पर पूरी जांच-पड़ताल कर अंदर प्रवेश दिया जायेगा. सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना तय समय के अनुसार सुबह आठ बजे से मतगणना प्रारंभ होगी. लेकिन मतदानकर्मियों को इसके कुछ घंटे पूर्व ही बुलाया गया है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट के माध्यम से पड़े मतों की गिनती होगी. पोस्टल बैलेट में पड़े मतों की गिनती के लिये अलग कमरे एवं अलग मतदानकर्मी लगाये गये हैं. पोस्टल बैलेट के लिये दोनो विधानसभा गढ़वा व भवनाथपुर के लिये 10-10 टेबल बनाये गये हैं. प्रत्येक टेबल पर चार-चार मतदानकर्मी लगाये गये हैं. इसके पश्चात ईवीएम में पड़े मतों की गिनती की जायेगी. ईवीएम में पड़े मतों की गिनती के लिये गढ़वा विधानसभा के लिये 20 टेबल बनाये गये हैं. यानि एक बार में 20 बूथों पर पड़े मतों की गिनती की जायेगी. गढ़वा में कुल 455 बूथ हैं. इस हिसाब से 23 राउंड मतों की गिनती होगी. जबकि भवनाथपुर में 502 बूथ हैं. यहां मतों की गिनती के लिये 22 टेबल बनाये गये हैं. यहां भी 23 राउंड मतों की गिनती होगी. मतगणना के लिये प्रत्येक टेबल पर तीन-तीन कर्मी लगाये गये हैं. इसमें एक सुपरवाइजर, एक मतगणना कर्मी एवं एक माइक्रोआब्जर्वर शामिल किया गया है. गढ़वा विधानसभा में पढ़ुआ से शुरू होगी मतगणना गढ़वा विधानसभा में एक नंबर बूथ आंगनबाड़ी केंद्र मेराल प्रखंड का पढ़ुआ है. जबकि सबसे अंतिम यानि बूथ संख्या 455 रमकंडा का मध्य विद्यालय कुरूमदरी है. प्रखंडवार मतगणना की बात करें, तो मेराल प्रखंड में मतगणना एक नंबर बूथ से शुरू होकर बूथ नंबर 116 पर समाप्त होगी. जबकि गढ़वा प्रखंड के मतों की गिनती बूथ नंबर 117 से प्रारंभ होकर 289 (कुल बूथ173) पर समाप्त होगी. इसके बाद डंडा प्रखंड के बूथों के मतो की गिनती होगी. यह बूथ संख्या 290 से शुरू होकर 306 पर समाप्त होगी. इसके पश्चात चिनिया के बूथ संख्या 307 से लेकर बूथ संख्या 339 में पड़े मतों की गिनती की जायेगी. रंका प्रखंड में बूथ संख्या 340 से मतों की गिनती शुरू होकर 419( प्रखंड मे कुल बूथ 80) पर समाप्त होगी. गढ़वा विधानसभा के अंतिम प्रखंड रमकंडा में बूथ संख्या 420 से मतों की गिनती शुरू होगी और 23वें राउंड में 455 पर जाकर समाप्त हो जायेगी. भवनाथपुर विधानसभा में खरौंधी से शुरू होगी मतों की गिनती भवनाथपुर विधानसभा में सबसे पहले खरौंधी प्रखंड में पड़े मतों की गिनती की जायेगी, जबकि सबसे अंत में डंडई प्रखंड में पड़े मतों की गिनती होगी. खरौंधी में बूथ संख्या एक से लेकर 48, केतार प्रखंड में बूथ संख्या 49 से लेकर 100, भवनाथपुर प्रखंड में बूथ संख्या 101 से लेकर 159, हरिहरपुर क्षेत्र के (कांडी प्रखंड का कुछ हिस्सा) में बूथ संख्या 160 से लेकर बूथ संख्या 179 तक की गिनती होगी. इसके पश्चात नगरउंटारी प्रखंड के मतों की गिनती की जायेगी. नगरउंटारी प्रखंड के बूथ संख्या 180 से 169, विशुनपुरा प्रखंड के बूथ संख्या 270 से 301, रमना प्रखंड के बूथ संख्या 302 से लेकर 363,सगमा प्रखंड के बूथ संख्या 364 से लेकर 391, धुरकी प्रखंड के बूथ संख्या 392 से लेकर 442 तथा डंडई प्रखंड के बूथ संख्या 443 से लेकर 502 तक के मतों की गिनती की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें