15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बार मंत्री मिथिलेश ठाकुर की जमानत जब्त होगी : सत्येंद्र नाथ

इस बार मंत्री मिथिलेश ठाकुर की जमानत जब्त होगी : सत्येंद्र नाथ

झामुमो के जिला संयुक्त सचिव सह अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष विद्यापति ऋषि अपने समर्थकों के साथ शनिवार को भाजपा में शामिल हो गये. सभी को एनडीए के प्रत्याशी सह पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. इसके अलावा पूर्व विधायक के आवास पर शनिवार को गढ़वा, मेराल और रंका प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव से पहुंचे लोग झामुमो छोड़ भाजपा में शामिल हो गये. गढ़वा शहरी क्षेत्र के विभिन्न मुहल्ले के कई लोगों ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर भाजपा प्रत्याशी श्री तिवारी ने कहा कि इस बार का चुनाव धर्म और अधर्म के बीच हो रहा है. मंत्री ने पिछले पांच वर्ष में सभी क्षेत्रों में गढ़वा को लूटा है. इस लूट और भ्रष्टाचार के बल पर वह फिर से चुनाव जीतना चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार, कुशासन, अपमान और अभिव्यक्ति की आजादी के लिए गढ़वा की जनता खुद चुनाव लड़ रही है. क्षेत्र की जनता मंत्री का जमानत जब्त कराने के लिए कमर कस चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान सिर्फ विशेष समुदाय के लोगों को खुली छूट दे रखी है. विशेष समुदाय का भारी संख्या में राइफल और पिस्टल का लाइसेंस जारी कराया गया है. लखना गांव में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करने से रोका जाना तालिबानी मानसिकता दर्शाता है. लोग इस अपमान का बदला विधानसभा चुनाव में लेने का मन बना चुके हैं.

उपस्थित लोग : मौके पर भाजपा नेता प्रभात भुईया, विनोद चंद्रवंशी, सन्नी चंद्रवंशी, विनोद जायसवाल, धनंजय गौड़, मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप, रवीन्द्र जायसवाल, राजकुमार मध्येशिया, डॉ. पंतजलि केशरी, आनंद कुमार, राजेश कुमार, विनय राम, आशीष कुमार व दिवाकर कुमार सहित भुइयां समाज के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें