कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओवैदुल्लाह हक अंसारी के नेतृत्व में गढ़वा जिला के पैक्स अध्यक्षों ने रांची जाकर सहकारिता मंत्री दीपिका पांडे सिंह से मुलाकात की. इस दौरान अध्यक्षों ने इस बार लैंप्स व पैक्स में इफ्को खाद सरकार के द्वारा उपलब्ध नहीं कराये जाने व किसानों के अन्य समस्या को लेकर मंत्री को आवेदन दिया. कहा गया कि किसानों को सरकार के द्वारा उचित कीमत पर खाद नहीं मिल रहा. उधर किसान ऊंची दरों पर खाद खरीदने को मजबूर है. यदि सरकार पैक्स के माध्यम से खाद की आपूर्ति करती है, तो किसानों की मदद होगी. उनपर आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा. मंत्री ने अध्यक्षों को उचित निर्णय लेने की बात कही है. इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष इसराइल खान ने बताया कि खाद व बीज के अलावा किसानों को उचित दर पर कृषि यंत्र व एवं केसीसी ऋण मुहैया कराने की बात भी मंत्री से कही गयी है. मंत्री ने उचित निर्णय लिये जाने का भरोसा दिलाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है