शहर में सॉक सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान का आयोजन किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने वाले एवं बिना हेलमेट और बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने वाले लोगों को प्यार से समझाकर उन्हें गुलाब का फूल दिया. कहा कि आप सभी खुद जागरूक होकर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें और एक अच्छे नागरिक होने का परिचय दें. वहीं हेलमेट लगाये बाइक चालकों को देखकर एसपी खुश हुए और उन्हें राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भेंटकर सम्मानित करते हुए कहा कि आप जैसे अच्छे नागरिकों से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए. आप प्रतिदिन एक व्यक्ति को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करें. इस दौरान बिना हेल्मेट वालों को एसपी व समाजसेवी शौकत खान ने निशुल्क हेलमेट भेंट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है