उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में हुई. गढ़वा जिले के विभिन्न पर्यटन संभावनाओं के क्षेत्र में पर्यटन संबंधी विकास के लिए जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों, सांसद एवं विधायक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह बैठक हुई. इस दौरान गढ़वा जिले के विभिन्न पर्यटन व तीर्थ स्थल जैसे लहसुनिया पहाड़, लगमा ब्रह्मस्थान खजुरी एवं चिनिया प्रखंड में चिरका डैम को अधिसूचित करने का प्रस्ताव रखा गया. जबकि विभिन्न अधिसूचित पर्यटन स्थलों को अद्यतन श्रेणी में परिवर्तन के संबंध में भी बात की गयी. गढ़वा जिले के पर्यटन/तीर्थस्थल अन्नराज डैम, गढ़देवी मंदिर को डी से बी व सी केटेगरी में उन्नत करने की बात कही गयी. यहां पर्यटकीय विकास के लिए संबंधित कार्यपालक अभियंता एवं पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये. वहीं एक और बी श्रेणी के पर्यटन स्थल के रख-रखाव एवं सफाई के लिए एनुअल मेंटेनेंस कॉस्ट का प्रस्ताव पारित किया गया.
इन पर भी हुई चर्चा : इसके अतिरिक्त बैठक में संचालन समिति द्वारा पर्यटन एवं खेलकूद विकास के लिये प्रखंड स्तरीय स्टेडियम निर्माण कार्य के लिए भूमि उपलब्ध कराने, पूर्व में निर्मित प्रखंड स्टेडियम की मरम्मत/जिर्णोधार करने, नये स्वीकृत आवासीय प्रशिक्षण केंद्र एवं नये स्वीकृत डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र के संचालन के संबंध में नये स्वीकृत डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षक की नियुक्ति करने, जिला खेल कार्यालय में कार्यरत कर्मी का अवधि विस्तार करने, नये डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्रों का प्रस्ताव, नव निर्मित/प्रखंड स्तरीय स्टेडियम का रख-रखाव एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में तथा जिले में निर्मित प्रखंड एवं जिला स्तरीय स्टेडियम को पे एंड प्ले के माध्यम से संचालित करने के संबंध में भी चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है