25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीचड़ युक्त सड़क पर महिलाओं ने धान रोपा, जताया विरोध

कीचड़ युक्त सड़क पर महिलाओं ने धान रोपा, जताया विरोध

मझिआंव प्रखंड क्षेत्र के मोरबे पंचायत के करकट्टा गांव में पीसीसी मुख्य सड़क से अशर्फी राम के घर तक लगभग एक किलोमीटर सड़क की स्थिति दयनीय हो गयी है. इस सड़क पर लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. सड़क पर चलते ही पैर कीचड़ में एक फुट नीचे चला जा रहा है. प्रशासनिक उपेक्षा से तंग आकर मंगलवार को महिलाओं ने उक्त कीचड़ युक्त सड़क पर धन रोपनी कर अपना आक्रोश जताया. करकट्टा गांव निवासी वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार ने कहा कि मुखिया ने सड़क ठीक कराने का आश्वासन दिया था. लेकिन कोई सार्थक प्रयास नहीं किया गया. बीडीसी सदस्य ललिता देवी ने कहा कि उस सड़क पर चलने के नाम पर ही मन कांप जा रहा है. जल्द ही सड़क ठीक करा दी जायेगी : बीडीओ इस संबंध में बीडीओ सतीश भगत ने कहा कि उन्हें आज सूचना मिली है. वह कनीय अभियंता को भेजकर रिपोर्ट बनवायेंगे. बीडीओ ने कहा कि जल्द ही सड़क ठीक करा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें