प्रखंड क्षेत्र के मायर गांव निवासी बिगन सिंह नामक मजदूर सात वर्ष पूर्व गुम हो गया था. उसे केरल के एक एनजीओ एवं स्थानीय मुखिया की मदद से सकुशल घर वापस बुला लिया गया. इससे उसके घर सहित पूरे गांव में खुशी का माहौल है. मिली जानकारी के अनुसार सात साल पूर्व बिगन सिंह (42) अपनी पत्नी, एक पुत्र एवं पुत्री को छोड़कर मजदूरी करने केरल चला गया था. वहां उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गयी थी. इसके बाद से घर से उसका संपर्क टूट गया. कुछ वर्ष बीतने के बाद घर वाले भी खोजबीन कर उसे भूल गये थे. यहां स्नेहलाह नामक एनजीओ के संस्थापक जोसेफ की नजर बिगन सिंह पर पड़ी. इसके बाद उन्होंने बिगन सिंह को सड़क से उठाकर अस्पताल ले जाकर उनका समुचित इलाज कराया तथा खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की. साथ ही आधार कार्ड की मदद से मुकुंदपुर पंचायत के मुखिया से संपर्क किया. यहां मुखिया मूंगा साह ने उसकी पहचान करते हुए परिजनों से उसकी बात करायी तथा उन्हें गांव वापस लाने की गुहार लगायी. इसके बाद मायर गांव से तीन-चार परिजन विगान साह को लेने मंगलौर पहुंचे. वहां से उसे सकुशल अपने घर वापस लाया गया. यहां घर आने के बाद मुखिया मूंगा साह के द्वारा आर्थिक सहयोग देते हुए घर पर ही रहने की हिदायत दी तथा किसी चीज की कमी होने पर सूचित करने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है