Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जारी है. इसी कड़ी में घाटशिला से बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में पार्टी की ओर से विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया. बाघुड़िया पंचायत के गुड़ाझोर फुटबॉल मैदान में यह चुनावी सभा हुई. इसमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शामिल हुए. चंपाई सोरेन ने कहा कि प्रदेश में तेजी से हो रही घुसपैठ रोकने के लिए बीजेपी सरकार बहुत जरूरी है.
बीजेपी प्रत्याशी के लिए चंपाई ने मांगा वोट
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम चंपाई सोरेन प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि हमने विकास शुरू किया लेकिन मुझे अपमानित कर सत्ता से हटा दिया गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अलग झारखंड राज्य दिया. अब घुसपैठियों को रोकने के लिए प्रदेश में बीजेपी की सरकार जरूरी है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि 13 नवंबर को बाबूलाल सोरेन को वोट देकर भारी मतों से विजय बनायें.
जेएमएम ने आदिवासी नेता चंपाई सोरेन को सत्ता से हटा दिया- अर्जुन मुंडा
वहीं सभा में बोलते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि 13 नवंबर को एकजुटता दिखाते हुए भाजपा को वोट दें. अच्छे भविष्य के लिए सही सरकार का चुनाव जरूरी है. उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य के लिए झारखंड बना है, उस उद्देश्य को पूरा करने के लिए भाजपा को जिताना है. उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा कैसे जेएमएम ने पूर्व सीएम चंपाई सोरेन का अपमान किया था.
अर्जुन मुंडा ने कहा कि जेएमएम बात आदिवासियों की करता है लेकिन आदिवासी को ही सत्ता से हटा दिया. पांच माह से वृद्धा दिव्यांग पेंशन नहीं मिल रही है. जो वृद्धा के आंसुओं को नहीं समझ रहा है. वो विकास क्या करेगा. मौके पर जिला परिषद सदस्य सुभाष सिंह, देवयानी मुर्मू, करण सिंह, डॉ सुनीता देवदूत सोरेन, गीता मुर्मू, ममता महतो, मुचीराम गिरी, सोनी देवी, राजेश साह, राजाराम महतो आदि उपस्थित थे.