Giridih News : बगोदर पुलिस ने सोमवार की रात व मंगलवार को दो पिकअप वैन पर लदे 14 मवेशियों को जब्त किया है. साथ ही पशु तस्करी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में केस दर्ज कर दोनों आरोपियो को जेल भेज दिया गया है. ग्रामीणों की सूचना के आधार पर मंगलवार को बगोदर पुलिस ने मवेशी लदे एक पिकअप भान को जब्त किया. बताया जाता है कि बगोदर जीटी रोड होते हुए पिकअप वैन पर मवेशी लाद कर बिहार से बंगाल के लिए जाया जा रहा था. ग्रामीणों ने वैन को बगोदर पुरानी बगोदरडीह के पास पकड़ लिया.
मवेशी लदी पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त होने से बची, भागे चालक व उपचालक :
बताया जाता है कि उक्त पिकअप वैन का टायर फटने से वाहन दुर्घटना होने से बच गयी, जिसके बाद चालक और उप चालक भाग निकले. वैन में करीब छह दुधारू पशुओं को बड़ी क्रूरतापूर्वक लोड किया गया था. पुलिस मवेशी लदे वाहन को जब्त कर बगोदर थाना ले आयी है. बगोदर थाना के पुअनि अंजन कुमार ने बताया कि मवेशी और गाड़ी को जब्त किया गया है. इधर, पशुओं को गोशाला भेजा जा रहा है. बगोदर थाना में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत वाहन मालिक और चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. वहीं सोमवार की रात को भी बगोदर पुलिस ने बगोदरडीह बाइपास से आठ मवेशी लदे एक पिकअप वैन को जब्त किया है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया गया था. गिरफ्तार लोगों में विकास यादव(आरा) और नकुल कुमार (भोजपुर) का रहने वाला है. बताते चलें कि बगोदर से होकर गुजरी नेशनल हाईवे पर अवैध पशु तस्करी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है