जिले के छह विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को कुल 14 प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. गिरिडीह से तीन, गांडेय से तीन, जमुआ से तीन, धनवार से एक, बगोदर से दो और डुमरी से दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. गिरिडीह में कई राजनीतिक दल के प्रत्याशी जुलूस की शक्ल में नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे. अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में गिरिडीह विधानसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया गया. जबकि, डीएसओ के कार्यालय में गांडेय विधानसभा, अपर समाहर्ता के कार्यालय में जमुआ के प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. जुलूस की शक्ल में आये लोग समाहरणालय परिसर के बाहर नारेबाजी भी कर रहे थे. वहीं, डुमरी अनुमंडल कार्यालय में डुमरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी, खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय में राजधनवार के प्रत्याशी और सरिया अनुमंडल में बगोदर के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
गिरिडीह
1. सुदिव्य कुमार-झामुमो2. अनीशा सिन्हा-जेजेपी3. अरुंधति मिश्रा-बसपा
गांडेय
1. कल्पना मुर्मू सोरेन-झामुमो
2. मुनिया देवी-भाजपा3. शमीम अख्तर-जेजेपीजमुआ
1. केदार हाजरा-जेएमएम2. डॉ मंजू कुमारी-भाजपा3. रोहित कुमार दास-जेएलकेएमधनवार
1. राजकुमार यादव-भाकपा मालेबगोदर
1. नागेंद्र महतो-भाजपा2. चंद्रशेखर मंडल – निर्दलीयडुमरी
1. इंद्रजीत कुमार जायसवाल-निर्दलीय2. जयराम कुमार महतो-जेएलकेएम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है