24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारो नदी धाम में मनाया गया 75 वां वन महोत्सव

वन विभाग ने झारो नदी धाम में रविवार को 75वां वन महोत्सव मनाया. कार्यक्रम का उदघाटन विधायक केदार हाजरा, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, जिप सदस्य संजय हाजरा, मुखिया मनोज पासवान व मुख्य वन संरक्षक रवींद्र नाथ मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया.

वन विभाग ने झारो नदी धाम में रविवार को 75वां वन महोत्सव मनाया. कार्यक्रम का उदघाटन विधायक केदार हाजरा, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, जिप सदस्य संजय हाजरा, मुखिया मनोज पासवान व मुख्य वन संरक्षक रवींद्र नाथ मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर विधायक केदार हाजरा ने कहा पूर्व सीएम रघुवर दास की सरकार ने वन रोपण कर पर्यावरण को संतुलित करने की काम किया था. उन्होंने कहा कि पीएम ने मां के नाम पर वृक्ष लगाने की अपील की है. यदि 140 करोड़ जनता अपनी मां के नाम एक पौधा लगाएं तो हम 140 करोड़ पौधे लगा सकते हैं. कहा कि झारोनदी धाम को पर्यटक स्थल बनाने की दिशा में कार्य होने वाला है. प्रत्येक धार्मिक स्थल पर स्ट्रीट लाईट लगेगी. जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने कहा सभी लोग अधिक से अधिक पौधे लगायें. मुख्य वन संरक्षक रविन्द्र नाथ मिश्रा ने कहा कि वन मनुष्य के जीवन की एक मात्र कड़ी है. जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी अंकित कुमार ने कहा कहा कि 1950 में केंद्रीय कृषि मंत्री केएन मुंशी ने सबसे पहले वन महोत्सव मनाने की निर्णय लिया था. लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने कहा कि वन की रक्षा करने में वन कर्मियों के अलावे जनप्रतिनिधियों को सजग होने की आवश्यकता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता वन रोपन पदाधिकारी सुरेश प्रसाद रजक व संचालन मुखिया मनोज पासवान ने किया. मौके पर साहेब महतो, संजीत यादव, मनीष वर्मा, रामानंद सिंह, वन रक्षी त्रिपुरारि दास, ब्रजेश कुमार राय, सुजय कुमार झा, बिनय कुमार हांसदा, सनिश कुमार, कुमार मंगलम, मनीष कुमार, मुरली मनोहर, अबोध कुमार महथा, योगेन्द्र प्रसाद, अमित कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें