16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih news:गांवा के हरला में तालाब में डूबने से युवक की मौत

Giridih news:गावां था0ना क्षेत्र के हरला के तालाब में गुरुवार की देर शाम डूबे व्यक्ति का शव शुक्रवार को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.

शौच के लिए तालाब की ओर गया था, पांव फिसलने से गहरे पानी में चला गया गावां. गावां थाना क्षेत्र के हरला के तालाब में गुरुवार की देर शाम डूबे व्यक्ति का शव शुक्रवार को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. शव हरला के संझलु उर्फ सलीम खान(42 वर्ष)) की थी. शव देख कर वहां मौजूद सलीम के परिजन रोने-बिलखने लगे, जिससे माहौल गमगीन हो गया. सूचना पर दल -बल के साथ घटनास्थल पहुंचे थाना प्रभारी महेश चंद्र ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. एक लड़के ने गांव में दी थी किसी व्यक्ति के तालाब में डूबने की सूचना : बताया जाता है कि सलीम गुरुवार की शाम करीब छह बजे शौच के लिए तालाब की ओर गया था. पैर फिसल जाने से वह तालाब के गहरे पानी में चला गया. तालाब में 10 फीट से ऊपर पानी भरा है. सलीम को तैरना नहीं आता था, जिसके कारण वह तालाब में डूब गया. उसे डूबता देख गांव के एक लड़के ने गांव में जाकर लोगों को बताया कि एक व्यक्ति तालाब में डूब गया है. सलीम घर नहीं पहुंचा तो देर रात ढूंढ़ने निकले परिजन : घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण तालाब के पास पहुंचे. इसके बाद पानी में डूबे युवक को ढूंढने लगे, लेकिन देर शाम तक तालाब में कुछ भी नहीं दिखा. वहीं बगल में चप्पल व गमछा पड़ा हुआ था. वहीं सलीम जब रात लगभग 10 बजे तक घर नहीं लौटा तो उसके परिजन ढूंढने निकले. तालाब के पास चप्पल देखकर उसकी पत्नी ने अपने पति सलीम उर्फ संझलु के होने की आशंका जाहिर की. इसके बाद शुक्रवार की अहले सुबह से ही सलीम के परिजन व ग्रामीण लगातार तालाब के पास ढूंढने का प्रयास करने लगे, लेकिन अगल-बगल कुछ भी नहीं मिला. इसके बाद गावां के कुछ युवकों ने जाल व झगड़ की मदद से तालाब में सलीम को ढूंढना शुरू किया. लगातार दो घंटे की मशक्कत के बाद झगड़ सलीम के शरीर में फंस गया. उसके बाद शव को बाहर निकाला गया. शव को देखते ही सलीम के परिजन चीत्कार मारकर रोने लगे. घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था सलीम : परिजनों ने बताया कि सलीम की दो पुत्री व एक पुत्र है. सलीम अकेला घर का कमाऊ सदस्य था. वह मजदूरी कर किसी तरह घर चलाता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें