मौके पर स्थानीय लोगों ने कहा कि थाने से महज 500 गज की दूरी पर दो-दो जेवर दुकान में लगभग 30 लाख की चोरी हो जाना एक बड़ा सवाल है. बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि 7 जनवरी तक पुलिस द्वारा चोरों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो 8 जनवरी को सभी व्यवसायी अपनी दुकानें बंद रखेंगे. इसके बावजूद भी अगर सफलता नहीं मिलती है तो 9 जनवरी को कोदम्बरी चौक पर गिरिडीह-कोडरमा मुख्य मार्ग को जाम करने का निर्णय लिया है. बैठक में वंदना ज्वेलर्स के संचालक सीताराम स्वर्णकार, आर एस ज्वेलर्स के संचालक सुधीर स्वर्णकार, दिनेश राणा, केलाश यादव, रामजी यादव, अशीष विश्वकर्मा, सुभाष वर्मा, गोपाल स्वर्णकार, रामदेव प्रसाद वर्मा, राजू यादव, केदार ठाकुर, जितेंद्र स्वर्णकार, मधुसूदन वर्मा, सुरेश यादव, संजय स्वर्णकार, रामकृष्ण वर्मा समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है