निरंजन राय से उनके गांव जाकर मिले बाबूलाल मरांडी, साथ की सभा, बोले
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और धनवार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी रविवार को निरंजन राय से मिलने उनके गांव पपीलो पहुंचे. यहां राय के साथ उन्होंने उनके आवास के सामने एक सभा की. श्री मरांडी ने कहा : हमने सदैव कार्यकर्ताओं का सम्मान किया है और ख्याल रखा है. इसी प्रकार अपने क्षेत्र और राज्य के विकास के लिए भरपूर काम किया है. धनवार से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में निरंजन राय चुनाव मैदान में थे. राज्य हित में उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह जी के समक्ष विधिवत रूप से भाजपा का दामन थामा है. इसके लिए निरंजन भाई बधाई के पात्र हैं और उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद. अब चुनाव में दो दिन बचे हैं. भाजपा की जीत तो सुनिश्चित है, लेकिन अब यह जीत चूंकि निरंजन भाई के साथ होगी, तो अब जीत का अंतर ऐसा हो कि इसकी गूंज दिल्ली तक सुनाई दे.बाबूलाल ने कहा :
भाजपा की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है और अब इस राज्य के हर क्षेत्र में विकास होगा. प्रधानमंत्री मोदी के नारों का जिक्र करते हुए कहा कि हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. इसके पूर्व उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ तिसरी के खिजुरी हरिजन टोला, आदिवासी बहुल गांव दूधपनिया, बलियारी, भंडारी समेत अन्य गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की.सभी लोगों को मिलेगा सम्मान : निरंजन
सभा में निरंजन राय ने लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि जिस तरह से जनता ने उन्हें समर्थन दिया है, उसी प्रकार वह भी लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और सभी लोगों को सम्मान दिया जायेगा. मौके पर बसंत भोक्ता, सुबोध राय, माला सिन्हा, अशोक यादव, भोला सिंह, नकुल राय, बालानंदन राय, बीरेंद्र राय, उमेश यादव, गोलू यादव, कन्हैया सिंह, अजीत सिंह, रामदेव सिंह, कपिल यादव, नकुल पंडित, भरत यादव, लालो यादव, मयंक सिंह, अंकज सिंह, सागर चौधरी, प्रमोद यादव, मिक्की कौशल, रंजीत यादव समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है