भाजपा के पास विकास का रोड मैप नहीं : दीपांकर
भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड की जनता ने इंडी गठबंधन के शासन काल को देखा है. जहां गरीब, किसान, महिला, दलितों आदि के उत्थान के लिए काम किये गये. वहीं, दूसरी ओर एनडीए गठबंधन देश के पूंजीपतियों को संरक्षण दिया. राज्य में भाजपा शासन के 18 साल का कार्यकाल में कॉर्पोरेट घरानों के काम करने के लिए था. उनकी नजर झारखंड के लोगों के विकास के लिए कोई रोड मैप नहीं है. झारखंड के खनिजों पर बड़े-बड़े पूंजीपतियों का कैसे अधिकार हो इसमें जुटी हुई है. इसे रोकने के लिए माले के हाथों को मजबूत करना है.पूंजीपति ताकत को आपको रोकना है : विनोद सिंह
भाकपा माले प्रत्यासी विध्याक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने भाजपा के प्रत्याशी को भी पांच वर्षों तक प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया. लेकिन, इस दौरान क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हो गया. भाजपा को लगता है कि मानो झारखंड में उपलब्ध खनिज संपदा खैरात में मिली है, जिसे जितना चाहो लूट लो, पूंजीपतियों के हाथों में बेच दो. ऐसे सामंतवाद-पूंजीपति ताकत को आपको रोकने की आवश्यकता है. झारखंड निर्माण होने के बाद सबसे पहले और अधिक समय तक इसे संवारने का मौका भाजपा को मिला. इस दौरान आदिवासियों-मूलवासियों की जमीन को सबसे अधिक लूटा गया. इधर, इंडी गठबंधन के पांच वर्षों के कार्यकाल में समाज की हर वर्ग का ख्याल रखा गया. सभा की अध्यक्षता मो इकबाल व संचालन भोला मंडल ने किया. जानकी यादव, गौतम सागर राणा, बिहार के विधायक अरुण सिंह, संदीप सौरभ, गोपाल रविदास, रामधन यादव, मनोज झा, उप प्रमुख रामदेव यादव, मुरली मनोहर मंडल, मनोहर यादव, सीताराम सिंह, हरेंद्र सिंह, संजय मोदी, अलीमुद्दीन अंसारी, केदार मंडल, गयासुद्दीन अंसारी ने संबोधित किया. मौके पर जिम्मी चौरसिया, अजय साव आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है