जिले में कुछ स्थानों पर छिटपुट झड़प की भी सूचना मिली है. एक ओर जहां गिरिडीह में जेएमएम और भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. वहीं धनवार विधानसभा क्षेत्र में मारपीट की सूचना है जिसमें एक व्यक्ति घायल भी हो गया. मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह शहर के मोहनपुर के पास स्थित हनी होली ट्रिनिटी स्कूल बूथ के समीप सबसे पहले जेएमएम और भाजपा के कार्यकर्ता वोट देने के सवाल पर आपस में भिड़ गये. भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि हनी होली ट्रिनिटी स्कूल बूथ पर बोगस पोलिंग चल रहा है. कम उम्र की बच्चियां बुरका पहनकर बोगस वोटिंग कर रही है. इस मामले में भाजपा कार्यकर्ता वोटिंग प्रक्रिया को रोकने की मांग कर रहे थे. इसी बीच जेएमएम कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गये. दोनों के बीच झड़प शुरू हुई ही थी कि इसकी सूचना गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार को मिली. वे भी बूथ निरीक्षण करने पहुंच गये. इसी दौरान जमकर दोनों पक्षों में नाराबाजी भी हुई. मामला तनावपूर्ण होता देख जेएमएम के कार्यकर्ताओं ने विधायक सुदिव्य का बीच बचाव किया और जब तक पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी और मामले को शांत कराया. इधर खोरीमहुआ प्रतिनिधि के अनुसार माले कार्यकर्ताओं ने जेएमएम के लोगों द्वारा जानलेवा मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को आवेदन देकर कारवाई की मांग की. मामला घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के बल्हरा चौक का है. बुधवार देर शाम घायल महेशमरवा निवासी पूर्व मुखिया माले के कार्यकर्ता मिन्हाज उद्दीन ने ओपी में आवेदन देकर बताया कि देर शाम चुनाव के बाद बल्हरा चौक पर चाय पीने बैठे थे. उसी दौरान तारानाखो बसगी निवासी मुस्लिम अंसारी, साजिद अंसारी और अब्बास अंसार आए और मेरे साथ मारपीट करने लगे. जबकि झामुमो नेता सफीक अंसारी ने बताया कि सभी आरोप बेबुनियाद और झूठे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है