27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीएल : बंद ओपेनकास्ट परियोजना को चालू कराने को लेकर पहल तेज होने के आसार

गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने प्रयास तेज करने की बात कही है. साथ ही साथ सितंबर के प्रथम सप्ताह में प्रशासनिक अधिकारियों एवं राजस्व विभाग से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर ओपेनकास्ट परियोजना को चालू कराने की दिशा में मार्ग को प्रशस्त करने का आश्वासन दिया गया है.

सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत ओपेनकास्ट परियोजना में कोयला उत्पादन जनवरी 2022 से बंद है. कोयला का उत्पादन बंद रहने से एक ओर जहां सीसीएल और राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है वहीं दूसरी ओर कोयला व्यवसाय से जुड़े ट्रक मालिकों, डीओ धारको, लोडिंग मजदूरों के समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो रही है. यूं तो ओपेनकास्ट परियोजना को चालू कराने को लेकर सीसीएल प्रबंधन की ओर से निरंतर प्रयास किया जा रहा है. इसके बाद भी जिला स्तर पर यह मामला अटका हुआ है. अब इस मामले को लेकर गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने प्रयास तेज करने की बात कही है. साथ ही साथ सितंबर के प्रथम सप्ताह में प्रशासनिक अधिकारियों एवं राजस्व विभाग से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर ओपेनकास्ट परियोजना को चालू कराने की दिशा में मार्ग को प्रशस्त करने का आश्वासन दिया गया है.

बता दें कि ओपेनकास्ट परियोजना में कोयला का उत्पादन ठप रहने के कारण लगभग 90 करोड़ रूपये का कारोबार प्रभावित हुआ है. जानकारी के मुताबिक एनसीडीसी से यहां कोयला का उत्पादन हो रहा है. वर्ष 2022 में वन विभाग द्वारा 122 हेक्टेयर भूमि में से 82 हेक्टेयर पर अपना दावा पेश कर दिया है. इधर, सीसीएल का दावा है कि ओसीपी में एनसीडीसी के वक्त से खनन हो रहा है. सौ वर्षों से अधिक समय से उत्पादन हो रहा है और यह सीसीएल का है. कुछ रैयतदारों को मुआवजा देकर जमीन ली गयी है. सीसीएल सूत्रों के मुताबिक वन विभाग के दावा के बाद प्रबंधन मामले को लेकर एलआरडीसी के कोर्ट में गया. अब यह मामला डीसी कोर्ट में है.

प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जल्द होगी बैठक : सुदिव्य

गिरिडीह. गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि ओपेनकास्ट परियोजना को चालू कराने को लेकर सितंबर के प्रथम सप्ताह में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक की जायेगी. बैठक में मुख्य रूप से गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन भी उपस्थित रहेंगी. बैठक में इनके अलावे डीसी, एसी, एलआरडीसी, सीओ, वन विभाग के अधिकारी, राजस्व विभाग के अधिकारी, गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक, परियोजना पदाधिकारी, पर्यावरणीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कहा कि ओपेनकास्ट परियोजना को चालू कराना उनकी प्राथमिकता सूची में है. श्री सोनू ने कहा कि इस समस्या के समाधान को लेकर वह लगातार प्रयासरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें