गिरिडीह जिले में शीतलहर का प्रकोप जारी है. शीतलहर के कारण लोगों को काफी दिक्कती का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार की सुबह कोहरा छाया रहा. आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहा. दिनभर ठंडी हवा चलती रही और शाम में फिर से कोहरा छा गया. पिछले कुछ दिनों से यही स्थिति बनी हुई है. दोपहर में ठंडी हवा कम होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली. लोग ठंड से बचने के लिए धूप में काफी देर तक रहे. बुधवार को करीब 11 बजे धूप निकली. शाम में लोग जल्दी-जल्दी अपने घरों में चले गये. ठंड से बचने के लिए कई लोग अलाव की सहारा ले रहे हैं. शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण इलाकों में शाम ढलने के बाद अलाव तापते हुए लोग नजर आते हैं. इधर, ठंड के दौरान स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई बच्चे स्कूल जाने के नाम पर आनाकानी करते रहे. इधर, कोयलांचल क्षेत्र में ठंड को देखते हुए समाजसेवी चंद्रकांत सिंह ने जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है