गिरिडीह.
विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर विधानसभा स्तर पर चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार अपना-अपना बायोडाटा प्रभारी व जिलाध्यक्ष को सौंप रहे हैं. बुधवार को प्रदेश सचिव अजय कुमार सिन्हा ने जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह को अपना बायोडाटा दिया. श्री सिन्हा ने अपने बायोडाटा में बताया है कि पिछले 34 वर्षों से वह पार्टी को अपनी सेवा देते आ रहे हैं. उन्हें सभी जाति व वर्ग का समर्थन मिलता है. जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर वह सक्रिय भूमिका में रहते हैं. कहा कि अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है तो गिरिडीह विस सीट जिताकर पार्टी की झोली में डालेंगे. इधर, कांग्रेस के जिला सचिव वरुण कुमार सिंह ने भी जिलाध्यक्ष व कार्यकारी जिलाध्यक्ष को अपना बायोडाटा दिया है. उन्होंने राजधनवार विस व गिरिडीह विस क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए आवेदन दिया है. बता दें कि गिरिडीह जिला अंतर्गत छह विधानसभा सीट है. इनमें गिरिडीह, गांडेय, जमुआ, धनवार, बगोदर व डुमरी शामिल है. विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टी के दावेदार अपना बायोडाटा दे रहे हैं. जिलाध्यक्ष द्वारा तमाम बायोडाटा को प्रदेश कार्यालय में जमा कराया जायेगा. इसके बाद आगे की प्रक्रिया होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है