मंईयां सम्मान योजना में पहले प्रति माह एक हजार और दिसंबर से प्रतिमाह 2500 रु देने की घोषणा के बाद योजना से वंचित लोगों की भीड़ ब्लॉक में उमड़ने लगी है. आचार संहिता के खत्म होते ही मंईयां सम्मान योजना का फार्म भरने व संबंधित जानकारी लेने के लिए आवेदक पंचायत से लेकर प्रखंड तक की दौड़ लगाने लगे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को दर्जनाधिक ग्रामीण सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचे. कुछ लोग आवेदन जमा होने के बाद भी राशि नहीं मिलने, तो कुछ खाता नंबर व आधार में गड़बड़ी की शिकायत कर रहे थे. इधर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के प्रखंड समन्वयक नारायण प्रसाद ने कहा कि गांडेय में अब तक कुल 34 हजार 946 आवेदन जमा हो चुके हैं. इनमें 28 हजार 984 लाभुकों को भुगतान किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है