मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुरुवार को मैगजिनीया गांव से करीब 15 वर्षीय किशोर का शव बरामद किया. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है की गुरुवार की सुबह सात बजे कुछ लोग बगल में स्थित नदी जा रहे थे, इसी दौरान उन्हें दुर्गंध मिली. लोगों ने पास जाकर देखा, तो वहां पत्थर का ढेर नजर आया. इसमें एक जूता दिखाई दे रहा था. इसके बाद उन्होंने ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस की गश्ती टीम वहां पहुंची. पत्थरों के ढेर में कपड़ा और जूता दिख रहा था. जवानों ने पत्थर हटाया तो देखा कि एक किशोर का शव मिला. उसका चेहरा पत्थर से बुरी तरह के कुचला हुआ था. मामले की सूचना मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो को दी. सूचना पर थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचे और किशोर के शव की पहचान करवाने में जुट गये, लेकिन किशोर की पहचान नहीं हो सकी. किशोर के पहचान के लिए घटना की जानकारी बेंगाबाद व गांडेय थाना पुलिस को भी दी गयी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया. खबर लिखे जाने तक किशोर की पहचान नहीं हो पायी है. मुफस्सिल थाना प्रभारी ने बताया कि प्रतीत हो रहा है कि एक-दो दिन पूर्व ही किशोर की हत्या की गयी है. पत्थर के ढेर में शव डालकर, उसे छिपाने का प्रयास किया गया है. पुलिस टीम शव की पहचान करवाने में जुटे हुए है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है