नगर निगम में पिछले 30 वर्षों से दैनिक वेतन पर कार्यरत सफाई कर्मी राजू हाड़ी (50 वर्ष) का निधन हो गया. वह बीमार चल रहे थे. उनके निधन पर झारखंड लोकल बॉडीज इम्पलाइज फेडरेशन सहित नगर निगम के तमाम कर्मचारियों ने शोक व्यक्त किया है. मंगलवार को निगम कार्यालय के प्रागंण में शोक सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. इस मौके पर फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि स्व राजू हाड़ी पिछले तीस वर्षों से दैनिक वेतन पर कार्यरत थे. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है. उन्होंने कहा कि झारखंड कैबिनेट की बैठक से तमाम दैनिक सफाई कर्मियों को काफी उम्मीद थी कि उनलोगों को मिले आश्वासन के तहत नियमित कर दिया जायेगा. लेकिन कैबिनेट में नियमितीकरण को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया. श्री सिंह ने कहा कि फेडरेशन फिर से अपनी मांगों को लेकर नगर विकास मंत्री के मधुपुर स्थित आवास के समक्ष भूख हड़ताल करेगा. इसको लेकर बुधवार को भूख हड़ताल की तिथि तय की जायेगी. बताया कि मृतक के दाह संस्कार के लिए निगम के अधिकारी ने दस हजार देने की बात कही. बाद में पीएफ व ग्रेच्यूटी मिलेगा. अब उनका परिवार कैसे चलेगा, यह चिंता का विषय है. इधर, शोक सभा में लखन हरिजन, लखन शर्मा, मो. सब्बीर, अशोक कुमार समेत तमाम सफाई कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है