Deepika Pandey Singh in Giridih: गिरिडीह जिले में ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. मंत्री ने ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग की ओर से संचालित विकास योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. योजनाओं में तय लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिये. प्राथमिकता के साथ ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग के तहत संचालित योजनाओं का समय पर लाभ दिलाना सुनिश्चित होना चाहिए.
मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों की संख्या पर हैं ये निर्देश
मंत्री ने डीडीसी से सभी बिंदुओं पर विचार-विमर्श करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता बरतने की बात कही. समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने मनरेगा, अबुआ आवास योजना तथा मंईयां सम्मान योजना समेत कई योजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये.
गिरिडीह की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनरेगा और अबुआ आवास योजना के लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश
इसके अलावा 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम में लाभुकों की संख्या को लेकर सभी संबंधित प्रखंड को जरूरी निर्देश दिये गये. साथ ही मनरेगा और अबुआ आवास योजनाओं के लक्ष्य को पूरा करने के सख्त निर्देश दिये गये.
ये लोग रहे उपस्थित
मौके पर डीडीसी स्मृता कुमारी, एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल, कार्यपालक अभियंता, जिला परिषद, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमण्डल, एनआरईपी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीपीएम, जेएसएलपीएस, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, सभी प्रखंड समन्वयक, आवास योजना, गिरिडीह जिला समेत अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
कांग्रेस कार्यालय में संगोष्ठी में शामिल हुईं मंत्री दीपिका पांडेय
गिरिडीह जिला कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष बनने के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शताब्दी समारोह सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया. ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस दौरान मंत्री ने कहा कि इंडिया गठबंधन की जीत का श्रेय सभी कार्यकर्ताओं को जाता है.
उन्होंने कहा कि उनका दरवाजा कार्यकर्ताओं के लिए 24 घंटे खुले हैं. पर्यवेक्षक सुरेंद्र सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया, प्रदेश सचिव अजय सिन्हा मंटू, नरेश वर्मा, उपेंद्र सिंह, अशोक विश्वकर्मा, सब्बन खान, महमूद अली खान, चंद्रशेखर सिंह, बरूण सिंह व अन्य उपस्थित थे. इससे पूर्व सभी ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इसे भी पढ़ें
जयराम महतो और जेएलकेएम के 6 समर्थकों पर केस दर्ज, सीसीएल क्वार्टर पर कब्जा और चोरी का लगा आरोप
Kal Ka Mausam: आ गया IMD अपडेट, जानें कितना गिरेगा तापमान, कैसा रहेगा कल का मौसम