Giridih News : न्यू गिरिडीह होते हुए दिल्ली-गोड्डा-दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव धनवार स्टेशन पर भी होने लगा है. Giridih News : न्यू गिरिडीह होते हुए दिल्ली-गोड्डा-दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव धनवार स्टेशन पर भी होने लगा है. मंगलवार को 9:16 बजे यह गाड़ी धनवार स्टेशन पर रुकी तो स्थानीय लोगों में खुशी की लहर देखी गयी. भाजपा नेता सह विधायक प्रतिनिधि पवन साव तथा सांसद प्रतिनिधि विजय अग्रवाल सहित कई लोगों ने लोको पायलट व अन्य रेल कर्मियों को गुलाब भेंट कर व माला पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को आगे के लिए रवाना किया. इसके पूर्व धनवार रेलवे प्लेटफॉर्म पर ही रेल मंडल प्रबंधक राजेश मीणा की अध्यक्षता में सभा का आयोजन हुआ. सभा का संचालन भाजपा नेता सुषेण पांडेय ने किया. वक्ताओं ने इस ट्रेन की धनवार में ठहराव को बड़ी उपलब्धि बतायी. मौके पर मौजूद रेलवे पदाधिकारियों से लोगों ने प्लेटफॉर्म पर यात्री शेड तथा पचरुखी-बघमरी रोड पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग भी की. वहीं भाजपा नेताओं ने कहा कि जल्द ही इस रूट से होकर मुंबई, सूरत और पटना-कोलकाता के लिए भी ट्रेन संचालन की मांग की जाएगी. कार्यक्रम में रेलवे के सहायक सिग्नल व संचार अभियंता सतीश सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक विनय कुमार गौण, यातायात निरीक्षक अरविंद कुमार सुमन, स्टेशन प्रबंधक महेंद्र रविदास, स्टेशन मास्टर रोशन कुमार साव, शत्रुघ्न यादव, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मितन विश्वकर्मा, पूर्व मुखिया सुनयना देवी, भाजपा के मंटू कुमार पंकज, अजित रजक, अमित साव, नीरज मोदी, श्याम सुंदर मोदी, सुरेश साहा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है