धनवार से घोड़थंबा वाया पहाड़पुर सड़क भेलवापहरी आरइओ रोड से महथासार पीडब्लूडी रोड तक लगभग पांच किमी सड़क कई सालों से जर्जर है. बताया जा रहा है कि दो दशक पूर्व इसका निर्माण हुआ था. इसके बाद से इसकी मरम्मती नही करायी गयी है. पहाड़पुर से बरसिंघी तक लगभग दो किमी सड़क का कभी कालीकरण भी नही हुआ है. रास्ते पर गढों व बिखरे बोल्डरों के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. बरसिंघी कला, बरसिंघीखुर्द, पहाड़पुर, सापामारन, झांझ, दुर्जनाडीह, बोनसिंगा, चिहुंटीमारन आदि कई गावों के लोगों को प्रतिदिन इसी मार्ग से धनवार जाना-आना पड़ता है. लोगों को बाजार, प्रखंड मुख्यालय, थाना व विद्यार्थियों को स्कूल-कालेज आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. मुखिया प्रतिनिधि साहबान अंसारी, पंस सदस्य मो मिजाम, मो अफजल हुसैन, संजय वर्मा आदि ने बताया कि जब कभी जरूरत पड़ जाती है तो रास्ता खराब रहने के कारण ना ही हम समय पर हॉस्पिटल पहुंच पाते है और ना ही इधर एम्बुलेंस आना चाहती है. लोगों ने कहा कि इस रोड के निर्माण को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों से आग्रह भी किया गया, रोड की बदहाली दिखाई गयी लेकिन अबतक किसी ने सुधी नही ली. ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से रोज दर्जनों विद्यार्थीयों का पढ़ने के लिए धनवार आना जाना पड़ता है. कई बार साइकिल से वे गिरकर चोटिल हो जाते है. ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से शीघ्र समस्या के समाधान का अनुरोध किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है