19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diarrhea Outbreak: गिरिडीह में डायरिया से एक महिला की मौत, पूरे परिवार का चल रहा इलाज, निजी क्लिनिक संचालक फरार

Diarrhea Outbreak: गिरिडीह जिले के गांडेय में डायरिया से एक महिला की मौत हो गयी है. दिन-ब-दिन डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मृतका के डेढ़ वर्षीय पोते समेत पूरा परिवार डायरिया की चपेट में है. बेटे का इलाज धनबाद में चल रहा है.

Diarrhea Outbreak: गांडेय: गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड के ठाढ़ीमहुआ (ताराटांड़) में डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. शनिवार की अहले सुबह डायरिया पीड़ित महिला पतिया देवी (50 वर्ष) पति झगरू भोक्ता की मौत हो गयी. ताराटांड़ थाना क्षेत्र के ठाढ़ीमहुआ गांव में झगरू भोक्ता का परिवार पिछले कई दिनों से डायरिया की जद में है. इनमें उनका डेढ़ वर्ष का पोता अनुज भोक्ता भी शामिल है. झगरू के डायरिया पीड़ित बेटे दीपक कुमार का इलाज धनबाद में चल रहा है. इसके अलावा पतोहू शांति देवी का इलाज ताराटांड़ की एक निजी क्लिनिक और झगरू भोक्ता का इलाज घर पर चल रहा है. महिला की मौत के बाद निजी क्लिनिक संचालक फरार हो गया.

निजी क्लिनिक में चल रहा था पतिया देवी का इलाज

पतिया देवी का का इलाज ताराटांड़ की एक निजी क्लिनिक में चल रहा था. शनिवार सुबह डायरिया पीड़िता की मौत की सूचना पर सीएचसी गांडेय की मेडिकल टीम ठाढ़ीमहुआ गांव पहुंची. यहां झगरू के घर के समीप गंदगी व अर्द्ध निर्मित कच्चे कूप में गंदे पानी का जमाव व दुर्गंध को लेकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया. इस दौरान डायरिया से पीड़ित झगरू भोक्ता का इलाज कर उसे सीएचसी गांडेय या गिरिडीह ले जाने की सलाह दी गयी.

…और फरार हुआ निजी क्लिनिक का संचालक

महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग गंभीर हुआ तो अधिकारी डायरिया मरीजों की जांच और इलाज करने वाले निजी क्लिनिक पहुंचे. हालांकि विभाग की टीम को देख संचालक फरार हो गया. इस दौरान टीम ने बगैर कागजात के निजी क्लिनिक खोल इलाज कर रहे सेंटर की जांच की. चिकित्सा प्रभारी डॉ अबु कासिफ हसन ने कहा कि बगैर कागजात के चल रही क्लिनिक की जांच के लिए विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्राचार किया जायेगा.

Also Read: Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन की 795 करोड़ की सौगात, विदेश में हायर एजुकेशन के लिए स्कॉलरशिप

Also Read: Daltonganj Vidhan Sabha: डालटेनगंज विधानसभा की जनता किसी पार्टी को नहीं देती सेकेंड चांस, कुछ ऐसा है हाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें