13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी विधानसभा : कौन है आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी, जो मंत्री बेबी देवी को दे रही है कड़ी टक्कर

यशोदा देवी का झारखंड की राजनीति से गहरा नाता रहा है. वह अविभाजित बिहार के समय जदयू के नेता थे. लेकिन अलग राज्य बनने के बाद वह आजसू के साथ जुड़े.

डुमरी विधानसभा में एनडीए की प्रत्याशी यशोदा देवी झामुमो की बेबी देवी को कड़ी टक्कर दे रही है. पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. जिसके बाद 5 सितंबर को इस सीट के लिए मतदान हुआ. इंडिया गठबंधन की ओर से झामुमो ने पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को मैदान पर उतारा है. वह फिलहाल कैबिनेट में उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रही है. ऐसे में आज आपको यह जानना जरूरी है कि यशोदा देवी कौन है. और झारखंड से उनका कैसा नाता रहा है.

कौन है यशोदा देवी

यशोदा देवी का झारखंड की राजनीति से गहरा नाता रहा है. उनके पति दामोदर महतो अविभाजित बिहार के समय जदयू के नेता थे. लेकिन अलग राज्य बनने के बाद वह आजसू के साथ जुड़े. वह आजसू के केंद्रीय महासचिव सह डुमरी विधानसभी के प्रभारी भी रहे हैं. साल 2018 में उनका निधन हो गया.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : कौन है झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी, जानें उनका अब तक का सफर

जिसके बाद उनकी पत्नी यशोदा देवी को आजसू ने साल 2019 के विधानसभा में जगरनाथ महतो के सामने उतारा. लेकिन वह हार गयी. उन्हें 36,840 मत हासिल हुआ था. जबकि जगरनाथ महतो को 71 हजार से अधिक मत मिला था. यशोदा देवी की छवि की बात करें तो उनके नाम पर कोई अपराधिक रिकॉर्ड दर्ज नहीं है. माय नेता डॉट कॉम की वेबसाइट के अनुसार उनके पास 41 लाख से अधिक की संपत्ति है. शिक्षा दीक्षा की बात करें तो उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की है.

दोनों प्रत्याशी जीत को लेकर हैं आश्वस्त

डुमरी उपचुनाव से पहले ही दोनों पार्टी के उम्मीदवार अपनी अपनी जीत को लेकर दावा ठोक रहे थे. मंत्री बेबी देवी ने जहां अपने पति के अधूरे काम को पूरा करने की बात कह रही थी तो वहीं यशोदा देवी भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है. वहीं आजसू का कहना था कि रामगढ़ उपचचुनाव में मिली जीत को हम डुमरी में भी कायम रखेंगे. तो वहीं एनडीए कहना है कि डुमरी विधानसभा से झारखंड सरकार के पतन की पटकथा लिखनी शुरू हो जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें