22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News:दो कमरों में बैठते हैं आठ कक्षा के बच्चे

Giridih News:सरिया नगर पंचायत क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरिया टोला कई समस्याओं से जूझ रहा है. इसके कारण विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को उचित शैक्षणिक माहौल नहीं मिल पा रहा है.

अनदेखी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरिया टोला में नामांकित हैं 153 बच्चे

सरिया नगर पंचायत क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरिया टोला कई समस्याओं से जूझ रहा है. इसके कारण विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को उचित शैक्षणिक माहौल नहीं मिल पा रहा है. उक्त विद्यालय को प्राथमिक विद्यालय से मध्य विद्यालय में उत्क्रमित हुए लगभग दो दशक बीत गये, लेकिन अभी तक यहां विद्यालय का भवन नहीं बन पाया. इस कारण एक ओर जहां एक ही वर्ग कक्षा में चार-चार कक्षा के छात्र बैठने को मजबूर हैं, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को भी वर्ग संचालन तथा अध्यापन कार्य में परेशानी हो रही है. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार दास ने बताया कि वर्तमान में विद्यालय की साढ़े आठ डिसमिल अपनी जमीन है. वहीं, विद्यालय की कुछ जमीन विवादित है. विद्यालय में चार वर्ग कक्ष थे. परंतु दो कमरे जर्जर होने के कारण डीसी व डीइओ के निर्देश पर वर्ष 2023 में ही तोड़ दिया गया. इसकी लिखित जानकारी संबंधित विभाग को देते हुए नया विद्यालय भवन बनाने का मांग भी की गयी है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस विद्यालय में कक्षा एक से कक्षा आठ तक के कुल 153 नामांकित बच्चे नामांकित हैं.

बरसात में होती है अधिक परेशानीकमरे के अभाव में बरसात के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. विद्यालय में वर्तमान में अध्ययन-अध्यापन कार्य के लिए मात्र दो कमरे हैं, जिसमें आठ कक्षा के बच्चे पढ़ते हैं. इसके अलावा एक कार्यालय तथा एक स्टोर रूम है. रसोई घर नहीं रहने के कारण रसोइया विद्यालय भवन के बरामदा में भोजन बनाती है. विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग एक-एक शौचालय चालू हालत में है. पेयजल के लिे रनिंग वाटर तथा चापाकल की व्यवस्था है. बाउंड्रीवॉल नहीं रहने के कारण भी बच्चों को काफी परेशानी होती है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं की लिखित जानकारी संबंधित विभाग को दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें