28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: पहले दिन शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त हुई मैट्रिक व इंटर की परीक्षा

Giridih News: गिरिडीह जिले में मंगलवार को पहले दिन मैट्रिक व इंटर की परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्वक संपन्न हुई. सभी केंद्रों पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से पूरी सख्ती बरती जा रही है. इस दौरान जिला प्रशासन भी मुस्तैद दिखा. परीक्षा केंद्रों के मुख्य गेट व केंद्रों के अंदर भी पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.

इस दौरान जितने भी परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए अंदर जा रहे थे, उन सभी को एक-एक कर जांच किया गया. इसके अलावा सभी कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली में पूर्वाह्न 9:45 बजे से अपराह्न 1:00 बजे बजे तक चली.

वहीं 12वीं की परीक्षा दूसरी पाली में अपराह्न 2 बजे से 5:15 बजे तक चली. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर स्टैटिक दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी थी. इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों में विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण को लेकर दंडाधिकारी के साथ साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गयी थी.

परीक्षा केंद्रों में कई परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

गिरिडीह के डीइओ वसीम अहमद ने बताया कि विभिन्न विद्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को मैट्रिक व इंटर की परीक्षा हुई. पहली पाली में मैट्रिक व दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा परीक्षार्थियों ने दी जिसमें किसी विद्यालय से गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है.

डीइओ ने बताया कि मंगलवार को आयोजित मैट्रिक परीक्षा को लेकर 39 सेंटर बनाए गए थे. इसमें से पहले दिन 4161 परीक्षार्थियों को उपस्थित होना था, लेकिन 4161 ही उपस्थित हुए. वहीं इंटर की परीक्षा को लेकर 43 केंद्र बनाये गये थे. इसमें 2629 परीक्षार्थियों को उपस्थित होना था, लेकिन 2596 उपस्थित हुए.

परीक्षार्थी बोले – काफी आसान थे प्रश्न, अच्छा गया पहला पेपर

मकतपुर हाई स्कूल से मैट्रिक परीक्षा देकर बाहर निकले सोनू राम व विशाल कुमार ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी की तरह की समस्या नहीं आयी. प्रश्न काफी अच्छे थे. सभी चीजों की व्यवस्था अच्छी की गई थी. पिछली बार बिजली चले जाने को समस्या हुई थी, लेकिन इस बार सब कुछ अच्छा था. प्रश्न काफी अच्छे और आसान आए थे. इंटर की परीक्षा देकर बाहर निकले आतिश कुमार राय व शाहिद अंसारी ने बताया कि किसी तरह की परेशानी उत्पन्न नहीं हुई. पेपर काफी अच्छा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें