पीएम कुसुम योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन को डेढ़ वर्ष होने के बावजूद किसानों को अब तक सोलर पंप नहीं उपलब्ध कराये गये. विडंबना है कि जियो टैगिंग भी हो गयी और छह माह पूर्व जरेडा को ऑनलाइन भुगतान भी कर दिया गया. पंप की उम्मीद में कई किसानों ने गत माह आलू, सरसों, गेहूं आदि की फसल बड़े पैमाने पर लगा भी दी है. कई किसानों को दुर्गापूजा के पहले और कई को पूजा के बाद सोलर पंप मिल भी गया, पर काफी किसान अब भी इस सुविधा से वंचित हैं.
सारी औपचारिकताओं के बावजूद काफी किसान वंचित
सारी औपचारिकता और निर्देशानुसार भुगतान ससमय किये जाने के बावजूद सिरसाइ पंचायत के पप्पू राय, उसी पंचायत के डोमायडीह के संजय राय तथा भलूटांड़ पंचायत के कारुडीह के विशेष चंद्र नमन आदि किसानों का आवंटन अबतक नहीं मिला है और न ही कोई बता पा रहा है कि उनका सोलर पम्प कब तक लगेगा. उनका काम किस ठेकेदार को मिला है, यह भी पता नहीं चल पा रहा है ताकि उनसे संपर्क किया जा सके और न ही जिला कृषि पदधिकारी से बात हो पा रही है. सोलर पंप नहीं लगने से सिंचाई नहीं हो पा रही है. फसल प्रभावित होने लगी है. जल्द ही फसलों की सिंचाई नहीं हुई, तो उन किसानों को नुकसान उठाना पड़ सकता है. संबंधित किसानों ने उपायुक्त व संबंधित पदाधिकारियों से शीघ्र पहल करने का अनुरोध किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है