18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किजपा की बैठक में किसानों ने जतायी नाराजगी

किसान जनता पार्टी की एक बैठक मंगलवार को गिरिडीह के झंडा मैदान में हुई. बैठक की अध्यक्षता विजय कुमार ने की.

किसान जनता पार्टी की एक बैठक मंगलवार को गिरिडीह के झंडा मैदान में हुई. बैठक की अध्यक्षता विजय कुमार ने की. बैठक में झारखंड उच्च न्यायालय की ओर से जिले के सभी मौजा के रजिस्टर टू की प्रमाणित प्रतिलिपि उपलब्ध कराने संबंधी आदेश को बेंगाबाद व तिसरी के अंचल अधिकारी द्वारा मानने से इनकार करके भू-माफियाओं का मनोबल बढ़ाने पर किसानों ने नाराजगी जतायी. पार्टी के विजय कुमार ने कहा कि भ्रष्ट अंचल अधिकारी किसी भी रैयत के जमीन की जमाबंदी मोटी रकम देने वाले व्यक्ति के नाम पर कुछ वर्ष पीछे की तिथि से रजिस्टर टू में दर्ज कर लगान रसीद निर्गत कर दे रहे हैं. यदि मूल रैयत द्वारा पूर्व में रजिस्टर टू का प्रमाणित प्रतिलिपि निकाल के नहीं रखा गया होता है तो मूल रैयत के रजिस्टर टू का पन्ना ही फाड़ दिया जाता है. अज्ञानतावश ग्रामीण इलाकों के 95 प्रतिशत मूल रैयत पंजी टू का प्रमाणित प्रतिलिपि निकाल कर नहीं रखे हैं. इसका नाजायज फायदा भ्रष्ट अंचल अधिकारी कर्मचारी और भू-माफिया उठा रहे हैं. यदि किसी मौजा का मूल रैयत सिर्फ अपने ही जमीन का पंजी-टू की प्रमाणित प्रतिलिपि निकाल कर रखते हैं तो उससे मूल रैयत का जमीन सुरक्षित हो जाएगी यह जरूरी नहीं हैं. क्योंकि हो सकता है कि उसी जमीन की जमाबंदी पंजी टू में किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर हुई हो. अथवा भविष्य में कर दी जायेगी. इसलिए अवैध तरीके से पंजी टू में दर्ज किए गए रैयत के नाम को तभी गलत साबित किया जा सकेगा. जब एक बार पूरे मौजा के रजिस्टर टू का प्रमाणित प्रतिलिपि निकाल लिया जाएगा. तिसरी अंचल अध्यक्ष दासो मुर्मू ने कहा कि पूरे मौजा के रजिस्टर टू का प्रमाणित प्रतिलिपि के लिये याचिका दायर करने वाले याचिकाकर्ता सह किसान जनता पार्टी के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह को भू-माफिया और भ्रष्ट अंचल अधिकारी रास्ता से हटाना चाहते हैं. लेकिन, उन लोगों के नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे. मौके पर किसान जनता पार्टी के कोषाध्यक्ष छत्रधारी सिंह, संरक्षक सुकुल नारायण देव, घनश्याम पंडित, एलिजाबेद मुर्मू, धनेश्वर महतो, संजीता मुर्मू, तालो हेम्ब्रम, कुदरत अली, बीरेंद्र कुमार वर्मा, रघु मुर्मू, बड़की हेम्ब्रम, संझली मरांडी, सोनी मरांडी, जगदीश सिंह, नुनूलाल पंडित, काली हंसदा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें