गांडेय प्रखंड के गांधीनगर स्थित खेल मैदान में गुरुवार को गांडेय बिग बैश लीग (जीबीबीएल) क्रिकेट टुर्नामेंट का उद्घाटन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मुखिया अमृत लाल पाठक, पूर्व जिप सदस्य अर्जुन बैठा, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक ने संयुक्त रूप से फीता काट कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. इसके बाद अतिथियों ने टूर्नामेट का उद्घाटन मैच खेलने उतरी दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर हौसला अफजाई की. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एके इलेवन की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट पर 121 रन बनाए. जवाबी पारी खेलने उतरी श्री स्पोर्ट्स की टीम 9.2 ओवर में यह टूर्नामेंट ग्रामीण स्तर के खिलाडियों के प्रतिभा को निखारने में मदद करेगा. खिलाड़ियों के हौसला अफजाई में गांडेय पंचायत के मुखिया अमृत लाल पाठक और समाज सेवी अर्जुन बैठा ने भी अपने- अपने विचार व्यक्त किए. बता दें कि टूर्नामेट का पहला मैच श्री कलेक्शन और एके 11 के बीच खेला गया. टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एके 11 की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 121 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्री कलेक्शन की टीम 9.2 ओवर में मात्र 80 रन पर ऑल आउट हो गयी. आयोजक ने बताया कि टुर्नामेंट में आठ टीमों ने भाग लिया है. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 6 दिसंबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट को सफल बनाने में शशि कुमार, अमित पाठक, बबलू गुप्ता, अभिषेक सिन्हा, अनुग्रह स्वामी, निर्मल पाठक, निवास गुप्ता, विकास रवानी, मो आजद, गौतम पंडित, शोएब अख्तर, सोनू साव सहित अन्य युवकों का अहम योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है